बिलासपुर| रेलवे प्रशासन द्वारा एक्सप्रेस ट्रेनों की अलग-अलग श्रेणियों में यात्रा करने वाले यात्रियों की होने वाली भीड़ को ध्यान में रखकर उनकी बेहतर यात्रा सुविधा हेतु अतिरिक्त कोचों का आवर्धन एवं ट्रेनों के कोच संरचना में संशोधन किया जा रहा है | इसी कड़ी में जनरल एवं स्लीपर श्रेणी में यात्रा करने वाले यात्रियों को सुगम यात्रा सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली गाड़ी संख्या 12410/12409 निज़ामुद्दीन-रायगढ़-निज़ामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस के कोच संरचना में संशोधन करते हुये जनरल एवं स्लीपर कोच की संख्या में वृद्धि की जा रही है |
गाड़ी संख्या 12410 निज़ामुद्दीन-रायगढ़ गोंडवाना एक्सप्रेस में 28 अक्टूबर 2024 से एवं गाड़ी संख्या 12409 रायगढ़-निज़ामुद्दीन गोंडवाना एक्सप्रेस में 30 अक्टूबर 2024 से 01 अतिरिक्त जनरल कोच एवं 03 स्लीपर कोच जोड़े जा रहे हैं | इन कोचों के जुडने से इस गाड़ी में 04 जनरल कोच व 05 स्लीपर कोच की सुविधा उपलब्ध हो जाएगी | इससे ज्यादा से ज्यादा यात्रियों को जनरल व स्लीपर कोच में यात्रा करने की सुविधा मिलेगी | साथ ही सामान्य कोच में यात्रियों की भीड़ का दबाव भी कम होगा और यात्रीगण सुगम एवं आरामदायक यात्रा कर सुखद अनुभव प्राप्त कर सकेंगे ।