जशपुर । कुनकुरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत श्रीनदी से सटे जंगल में एक अज्ञात व्यक्ति की सिर कटी लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है। घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर जमा हो गए। बताया जा रहा है कि लाश का सिर धड़ से पूरी तरह अलग था, जिससे नृशंस हत्या की आशंका जताई जा रही है।
घटना की सूचना मिलते ही कुनकुरी थाना प्रभारी सुनील सिंह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी। पुलिस मामले की गहराई से छानबीन कर रही है और मृतक की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। प्रारंभिक जांच में हत्या का मामला नजर आ रहा है, लेकिन पुलिस सभी एंगल से इस घटना की जांच कर रही है।
थाना प्रभारी सुनील सिंह ने कहा, “घटना गंभीर है, हम मामले की पूरी जांच कर रहे हैं। जल्द ही इस पर स्थिति साफ हो जाएगी।” फिलहाल इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है और पुलिस स्थानीय लोगों से पूछताछ कर रही है।