एनटीपीसी लारा में विश्व ओज़ोन दिवस का आयोजन किया, छात्रों के लिए रखी गई चित्रकला प्रतियोगिता

by Kakajee News

प्रत्येक वर्ष विश्व ओज़ोन दिवस 16 सितम्बर को विश्व भर मे मनाया जाता है| 16 सितम्बर 1987 के ही दिन मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉल पर काफी देशो ने हस्ताक्षर किए थे| एनटीपीसी लारा भी विश्व ओज़ोन दिवस का आयोजन प्रत्येक वर्ष करता है| इस वर्ष भी एनटीपीसी लारा ने 13/09/2024 को शासकिय उच्चतर विद्यालय ग्राम महलोई, पोस्ट महलोई, जिला रायगढ़ मे इस प्रोटोकॉल के अंतर्गत बाहरी वायुमंडल मे ओज़ोन परत को बचाने के लिए जागरूकता फैलाने के मकसद से एक कार्यक्रम का आयोजन किया| एवं कक्षा प्रथम से आठ्वी तक के छात्रों के लिए चित्रकला प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया| इस कार्यक्रम मे एनटीपीसी लारा से डॉ सुधीर दहिया, (अपर महाप्रभन्धक, पर्यावरण प्रबंधन विभाग) एवं शासकिय उच्चतर विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री विजय कुमार साव भी उपस्थित थे| इस उपलक्ष पे छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मंडल, रायगढ़ से श्री सूरज, सुश्री स्वेता एवं दो अन्य सदस्य भी शामिल हुए थे|

Related Posts