बच्चों से भरी स्कूल वैन सोन नदी में गिरी, ग्रामीणों ने निकाला बाहर,अस्पताल में उपचार के लिए कराया गया भर्ती

by Kakajee News

सक्ती जिले के पीसौद में 15बच्चों से भरी स्कूल वेन वाहन अनियंत्रित होकर सोन नदी में जा गिरी। नदी में नहा रहे 4 से 5 ग्रामीणों देखा और बच्चों को वाहन से बाहर निकालकर नदी किनारे लाया। स्टेयरिंग फेल होने से हुई घटना,मामला हसौद थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी अनुसार , ग्राम पीसौद में एक निजी स्कूल हैप्पी पब्लिक स्कूल की वैन बच्चों को लेने के लिए गया हुआ था। घर से बच्चों को स्कूल लेजाने को निकाला था। इस दौरान स्कूल वैन पीसौद से होकर गुजरी सोन नदी के ऊपर बने डेम के पास पहुंची, बताया जा रहा है जी स्कूल वैन का स्टेयरिंग फेल होने से अनियंत्रित होकर सोन नदी में गिर गई।
डेम के पास नहा रहे ग्रामीणों ने घटना को देखा और बच्चों को बचाने के लिए छलांग लगा दी। घटना की जानकारी पुलिस को दी। उसके बाद ग्रामीणों ने स्कूल वैन में फंसे 15बच्चों को एक एक कर वैन से बाहर निकला गया। सभी बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इधर घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम भी मौके पर पहुंच गई है। ड्राइवर घटनास्थल से फरार है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Related Posts