बेमेतरा। बेमेतरा पुलिस ने आगजनी व चोरी के मामले में दो आरोपी को गिरफ्तार किया है। इन आरोपी ने एक मुर्गा दुकानदार के पिकअप वाहन को आग के हवाले कर दिया था। इसके अलावा मुर्गा दुकान के बाजू के दुकान में लगे सीसीटीवी, डीवीआर की चोरी की थी। यह मामला बेमेतरा सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम बीजाभाठ का है।
बेमेतरा सिटी कोतवाली थाना प्रभारी राकेश कुमार साहू ने बताया कि प्रार्थी हीरा लाल सिन्हा उम्र 36 निवासी ग्राम बीजाभाठ ने 29 अक्टूबर को रिपोर्ट दर्ज कराया कि 28-29 अक्टूबर की रात 1.30 बजे अज्ञात आरोपी द्वारा पिकअप क्रमांक CG 04 LK 3389 को आग से जला दिया हैं, जिससे 4.50 लाख रुपए नुकसान हुआ हैं।
प्रार्थी के रिपोर्ट पर धारा 324(1),324(5) बीएनएस दर्ज कर विवेचना में लिया गया। इसी प्रकार प्रार्थी तारकेश्वर यादव उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम बीजाभाठ ने एक नवंबर को बेमेतरा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसके किराना दुकान से तीन सीसी कैमरा, एक कम्प्यूटर सेट, सीसी कैमरा के DVR को कोई अज्ञात चोर 31 अक्टूबर की रात को दुकान के शटर को तोड़ कर चोरी कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने 331(4), 305(A) बीएनएस दर्ज किया। दोनों मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू किया। जांच के दौरान पुलिस ने संदेह के आधार पर दिग्विजय सिंह दिवाकर ऊर्फ गोपू पिता कार्तिक राम दिवाकर उम्र 30 निवासी ग्राम बीजाभाठ व संदीप धृतलहरे पिता संतोष उम्र 25 निवाी ग्राम रांका थाना बेमेतरा से पूछताछ की है।
पूछताछ में आरोपी दिग्विजय सिंह ने बताया कि प्रार्थी हीरालाल सिन्हा का पोल्ट्री फार्म(मुर्गा दुकान)है। ग्राम बीजाभाठ मे हीरालाल सिन्हा अपना मुर्गा कम रेट में बेचता था, जिसके कारण उसे मुर्गा के धंधा में नुकसान हो रहा था। इसी कारण से हीरालाल के वाहन को पेट्रोल डाल कर आग से जलाना व तारकेश्वर यादव के सीसी कैमरा में रिकॉर्ड होने से फंसने के डर से तारकेश्वर यादव के दुकान के शटर को सब्बल से तोड़ कर सीसी कैमरा, DVR व कम्प्यूटर सेट को 31 अक्टूबर की रात को चोरी कर अमोराघाट शिवनाथ नदी के किनारे पेट्रोल डाल कर जला देना बताया। उक्त आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त शब्बल, दो नग मोबाइल फोन व बाइक को जब्त किया गया है।