गोदाम में लगी आग, 4 वाहनों ने घंटो की मशक्कत के बाद पाया आग पर काबू
जगदलपुर.शहर सीमा से लगे आड़ावाल के एक गोदाम में बीती रात अचानक से आग लग गई, घटना के बाद आसपास के लोगों को वहां से बाहर निकाल कर दमकल की वाहनों को बुलाया गया, जहाँ घंटो की मशक्कत के बाद आग को बुझाया गया, इस घटना में एक बड़ी हानि होने से बच गई.
मामले के बारे में बताया गया कि आड़ावाल निवासी दिलीप साहा की वही आड़ावाल में एक गोदाम था, जिसमें वह जूट के बोरों को रखने का काम करता था, मंगलवार की रात को अचानक से गोदाम में आग लग गई, घटना की जानकारी लगते ही बोधघाट थाना प्रभारी से लेकर दमकल की 4 गाड़ियां मौके पर आ पहुँची, दमकल कर्मियों के काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, बताया जा रहा है कि जूट के बोरों में भड़की आग की वजह से आग तेजी से फैल गया, आसपास रहने वालों को घटना की जानकारी ही नही लगी, जिसके बाद आसपास के लोगों ने पहले पड़ोसियों को बाहर निकाला, उसके बाद दमकल की 4 वाहनों से लगातार पानी का छिड़काव किया गया, जिसके बाद आग को बुझाया गया, आग लगने का कारण शार्ट सर्किट की वजह बताई जा रही है,