5 अप्रैल से बिना रिजर्वेशन ट्रेन में कर सकेंगे यात्रा, रेलवे शुरू कर रहा है ये 71 पैंसेजर ट्रेन

by Kakajee News

कोरोनाकाल में पैसेंजर ट्रेन का संचालन पूरी तरह खत्म होने के बाद एक बार फिर सवारी गाड़ियां पटरी पर लौट रही हैं। लॉकडाउन खत्म होने के बाद सरकार ने पहले सिर्फ रिजर्वेशन वाले यात्रियों के लिए ही ट्रेन शुरू की थी। इसके बाद कुछ गाड़ियों में अनारक्षित बोगियां जोड़ी गई और बाकी सवारी गाड़ियां भी पटरी पर लौटी हैं। इसी कड़ी में रेलवे 5 अप्रैल से 71 और सवारी गाड़ियों का संचालन शुरू कर रहा है, जिनमें बिना रिजर्वेशन के ही यात्रा की जा सकेगी। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि भारतीय रेलवे कई जगहों पर यात्रियों की सुविधा के लिए अनारक्षित मेल और एक्सप्रेस ट्रेन चला रहा है। ये 71 अनारक्षित ट्रेन यात्रियों को सुरक्षित और आरामदायक सफर सुनिश्चित करेंगी।

17 में से 71 ट्रेनें दिल्ली के लिए
रेलवे पांच अप्रैल से जो 71 पैसेंटर ट्रेनें चला रहा है, उनमें 17 दिल्ली-एनसीआर से संबंधित हैं। इन सभी ट्रेनों को एक्सप्रेस बनाकर चलाने का फैसला किया गया है। पांच अप्रैल से पानीपत, कुरुक्षेत्र, गाजियाबाद, रेवाड़ी, पलवल, सहारनपुर, अंबाला, शामली आदि रूट पर ट्रेनें चलेंगी। इससे रोजाना सफर करने वाले लाखों यात्रियों को इन ट्रेनों का लाभ मिलेगा।

दिल्ली झांसी गतिमान एक्सप्रेस भी शुरू
भारतीय रेलवे ने 1 अप्रैल से दिल्ली-झांसी गतिमान एक्सप्रेस ट्रेन भी शुरू कर दी है। रल मंत्रालय ने इस पर कहा कि दिल्ली – झांसी गतिमान एक्सप्रेस के फिर से शुरू होने से रेल यात्रियों के पास सुरक्षित, आरामदायक और सुविधाजनक यात्रा का साधन होगा। यात्री आईआरसीटीसी की वेबसाइट या मोबाइल एप्लिकेशन से दिल्ली – झांसी गतिमान एक्सप्रेस ट्रेन सेवा के लिए ट्रेन टिकट बुक कर सकते हैं।

Related Posts