भारतीय जनता पार्टी कोरोना पर राजनीति ना करे – निराकार पटेल
० जिला पंचायत अध्यक्ष ने भाजपाईयों पर किया कड़ा प्रहार

by Kakajee News


रायगढ।छ्त्तीसगढ़ प्रदेश में केन्द्र द्वारा आर्डर की तुलना में बहुत कम आपूर्ति के उपरांत भी छ.ग. में 18 से 44 वर्ष आयु वर्ग
के 42,903 लोगों को कोरोना का टीकाकरण हो चुका है, इसके उपरांत भी राज्य के जनता की सच्ची हितैषी एवं शुभचिंतक
भूपेश सरकार ने सभी व्यक्तियों को निःशुल्क टीकाकरण के लिये अपनी प्रतिबद्धता दोहराई है।
इसके बावजूद जरा सी छींक आई नहीं कि सारी बिल्ली म्यायू-म्यायू के तर्ज पर बिना सोचे विचारे भाजपायी काला दिवस मनाने का ऐलान कर प्रदेश की जनता में भ्रम और भय व्याप्त करने का काम कर रहे हैं। जिस तरह से व्यक्ति की अपनी एक गरिमा होनी चाहिये जिससे आदमी की पहचान होती है, वह पहचान इस कोरोना काल के दौरान किसी अच्छे कार्य का विरोध कर-करके भाजपाईयों ने अपनी छबि धूमिल कर ली है। हमारे प्रदेश के इन भाजपा नेताओं को मैं याद दिलाना चाहता हॅूं कि क्या पूरे भारत वर्ष में सिर्फ छ.ग. में ही कांग्रेस की सरकार फेल है ? उन नेताओं को पता करना चाहिये कि मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश या देश के अन्य राज्यों में कोरोना की स्थिति छ.ग. से बेहतर है । देश को सिर्फ चुनाव के कारण कोरोना की जलती
ज्वाला में झोंकने के लिये सिर्फ और सिर्फ देश के अकर्मण्य एवं जिद्दी प्रधानमंत्री एवं उनके दो शागीर्दो ने इसे बढ़ावा दिया है।
भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों एवं समर्थकों से निवेदन है कि
वे सर्वप्रथम अपनी गिरेबॉं में झांके और छ.ग. की कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाना बंद करें। जो लोग वर्ष 2008 से 2018 के मध्य किसानों को किया गया वायदा समर्थन मूल्य में धान की खरीदी एवं उस पर प्रति एकड़ बोनस नहीं दिये और यह समस्या आज भी मुॅंह बाये खड़ा
है, उसका जवाब उन्हे पहले देना चाहिये,उसके बाद विधवा विलाप करना चाहिये I भाजपायी किसानों के हितैषी बनने की ओछी राजनीति करना बंद करें, भाजपा के लोगों के पास कोई मुद्दा नही बचने के कारण भूपेश सरकार की कार्यशैली को कोसने वाले भाजपा कार्यकर्ताओं को शर्म आनी चाहिये, कि पिछली बातों को लोगों के जेहन से भुलाने के लिये इस तरह की ओछी हरकतें करने से बाज नहीं आ रहे । भाजपा के लोग छ्त्तीसगढ़ छोड़ किसी और प्रदेश में अपनी राजनीति करें I रायगढ़ जिला पंचायत के अध्यक्ष निराकार पटेल एवं अन्य सदस्यों ने भूपेश बघेल व उनके मंत्रीगण को साधुवाद प्रेषित किया है और कहा है कि पूर्ववर्ती सरकार के द्वारा जनहित के लिये किये गये वायदे जिसे वे नहीं निभा पाये उसे भी भूपेश बघेल पूरा करने में लगे हूए हैं इसलिये बेहत्तर होगा कि वे भूपेश बघेल की चरण धूलि को माथे से लगायें ताकि उनके द्वारा किये गये पाप घूल सके ।

Related Posts

Leave a Comment