एस डी एम ने की कोविड-19 सेंटरो की जांच

by Kakajee News

सारंगढ़ । लॉकडाउन होने के बावजूद क्षेत्र में कोरोना संक्रमण का शिकंजा कसता जा रहा है ।जिले के सारंगढ़ ब्लॉक से ही रोजाना सैकड़ों की संख्या में मरीज मिल रहें हैं । मगर विडंबना यह है कि- इतना सब कुछ होने के बाद भी अब भी कुछ ऐसे इलाके और लोग हैं जो कि – संक्रमण काल को हल्के में ले रहे हैं और लॉक डाउन का गंभीरता से पालन नहीं कर रहे हैं । लॉकडाउन महज उनके लिए मजाक बना हुआ है । ऐसे लोगों को सुधारने और कोविड-19 सेंटरों की जांच हेतु एसडीएम नंद कुमार चौबे अपनी टीम सीएमओ संजय सिंह , बीएमओ डॉक्टर सिदार , थाना प्रभारी के के पटेल के साथ कोविड-19 सेंटर निरीक्षण करते हुए देखे गए ।

विदित हो कि – एसडीएम नंद कुमार चौबे अपनी पूरी टीम के साथ सर्वप्रथम कॉविड केयर सेंटर मंगल भवन का निरीक्षण किए । ज्ञातव्य हो कि – यह सेंटर सर्व सुविधा युक्त 50 बेड का है । यहां पहुंच मरीजों का हालचाल जाना , उनसे भोजन संबंधी चर्चा , सही समय में दवा मिलने की चर्चा के साथ ही साथ व्यवस्था संबंधी निरीक्षण किए । तदुपरांत शुक्ला मैरिज गार्डन का भी निरीक्षण किया गया । यह सेंटर पूरी तरह से सर्व सुविधा युक्त है । यहां 3 डॉक्टर 24 घंटा ड्यूटी दे रहे हैं । कोविड सेंटर का निरीक्षण करने पहुंचें जहाँ ड्यूटीरत कर्मीयों से चर्चा कियें । वैक्सीनेशन सेंटर यादव भवन पहुंचे और वहां उपस्थित कर्मचारियों से वैक्सीन से संबंधित चर्चा किए । रविवार को इसी वैक्सीन सेंटर में अव्यवस्था थी । जिस पर पत्रकारों ने अपने समाचारों से इस विषय की जानकारी जिला कलेक्ट्रेट तक पहुंचाई थी । अनुविभागीय अधिकारी राजस्व नंद कुमार चौबे के इस निरीक्षण से स्थितियां शत प्रतिशत सुधरेंगे यह जन मन का कहना है ।

Related Posts