रायगढ़। वरिष्ठ व्यवसायी एवं समाज सेवी सुनील कुमार अग्रवाल (लेन्ध्रा) श्यामा मौर्य के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि अत्यंत दुःख के साथ अपनी बात आज रख पा रहा हूँ कि दैनिक किरण दूत के प्रधान संपादक प्रेम नारायण मौर्य की पूज्यनीय माता श्रीमती श्यामा मौर्य जी का शिव लोक गमन हो गया है। हम सबके लिए यह बज्र के समान आघात उनके टीवी टावर स्थित आवास पर हुआ। ममतामयी, करुणामयी हम सबकी माता समान थी। वो धर्मपारायण व परिवार को एकसूत्र में बांधने वाली घर की मुखिया थी। उनकी स्नेह, वात्सल्य, करुणा और यादें जीवन का अमूल्य धरोहर है। वे मातृ दिवस पर अपना आशीर्वाद पूरे परिवार पर बरसाते हुए विष्णुलोक को गमन कर गई।
सुनील कुमार अग्रवाल (लेन्ध्रा) ने कहा कि मैं उन्हें स्मरण कर अपना भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूँ। तथा ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि इस पुण्यात्मा को अपने हृदय में स्थान देवें एवं शोकाकुल परिजनों को इस असहनीय दुख को सहने की शक्ति प्रदान करें। ॐ शांति…।
313
