तबाही शुरू…… अब तक 2 की जान गई, 15 लाख लोगों को दूसरी जगहों पर भेजा गया

by Kakajee News

कोरोना की मार झेल रहे भारत में बुधवार को पश्चिम बंगाल और ओडिशा राज्यों में आए चक्रवाती तूफान से अब तक दो लोगों की जान जा चुकी है। बीते हफ्ते पश्चिमी तटों से टकराए तूफान ताउते ने 155 लोगों की जान ली थी और अब पूर्वी हिस्से में आए तूफान यास की वजह से अब तक 15 लाख लोगों को दूसरी जगह पहुंचाया गया है।
वैसे तो उत्तरी हिंद महासागर में अक्सर तूफान आते रहते हैं लेकिन वैज्ञानिकों का मानना है कि इनकी संख्या जलवायु परिवर्तन की वजह से समुद्र के गरमाने की वजह से भी बढ़ती जा रही है।
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि दीघा में नदी किनारे बसे इलाके डबल-डेकर बस की ऊंचाई जितनी लहरों के आने से जलमग्न हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि अभी तक दो लोगों की मौत हो चुकी है। जहां एक की मौत ऊंची लहरों में बहने से हुई है तो वहीं, दूसरे की मौत घर के ढहने से। तूफान की वजह से 155 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल रही हैं और जोरदार बारिश हो रही है। बता दें कि पश्चिम बंगाल के पूर्व मेदिनीपुर के दीघा में तेज़ हवाओं के साथ बारिश हो रही है। बारिश की वजह से दीघा में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं।

Related Posts

Leave a Comment