सभी अस्पतालों में आयुष्मान कार्ड शुरू करने सीएम से मांग

by Kakajee News

रायगढ़। जिले में कोरोना संक्रमण और अन्य बीमारियों का इलाज कराने में जिले वासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है लॉकडाउन के कारण गरीब व मध्यम वर्गीय परिवार की अर्थव्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है जिसे गंभीरता से लेते हुए जोगी कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष पिंटू सिंह ने प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल से सभी अस्पतालों में आयुष्मान कार्ड शुरू कराए जाने की मांग की है।
अपनी मांग रखते हुए जिला अध्यक्ष पिंटू सिंह ने जिले के बारे में मुख्यमंत्री को अवगत कराते हुए कहा कि जिले के कुछ ही अस्पतालों मे आयुष्मान कार्ड स्वीकार्य है जिले में लॉकडाउन के कारण अर्थव्यवस्था का बुरा हाल है इलाज के लिए निजी अस्पताल में जाने पर आयुष्मान कार्ड स्वीकार नहीं होने की बात कहकर मरीजों से पैसे की मांग की जाती है जिससे शासन की महत्वकांक्षी योजना आयुष्मान कार्ड का उपयोग नहीं हो रहा है इसलिए सभी अस्पतालों में आयुष्मान कार्ड को अनिवार्य किया जाना चाहिए।

Related Posts