सड़क निर्माण भूमिपूजन,खराब ओर जर्जर सड़कों को बनाने की होगी पहल. प्रकाश नायक

by Kakajee News

रायगढ़ ।रायगढ़ शहर वासियों को जल्द ही निगम क्षेत्र की खराब सड़को से होनेवाली समस्याओं से निजात मिलने वाली है,रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक के प्रयासों से नगर निगम के लगभग सभी वार्डो में सड़क निर्माण को स्वीकृति मिल रही है वन्ही जिला प्रशासन भी खराब सड़को को लेकर चिंतित है,सड़को का निर्माण और जीर्णोद्धार के लिए लगातर शासन व प्रशासन प्रयासरत है,इसी कड़ी में रायगढ़ विधानसभा क्षेत्र की उर्दना से सीएमओ तिराहा तक कि सड़क निर्माण का भूमिपूजन रायगढ़ विधायक, महापौर, कलेक्टर और jspl के सीईओ के द्वारा सम्पन्न हुआ,जिंदल उद्योग समूह सीएसआर मद से लगभग ढाई करोड़ की लागत से इस सड़क का निर्माण कराने जा रहा है, नगर निगम के दो वार्डो को जोड़ने वाली यह सड़क काफी जर्जर हो चुकी थी जिसके निर्माण की मांग आम लोगो सहित उद्योग प्रबंधन व ट्रांसपोर्टर्स ने भी की थी, सालों बाद लोगो की मांग पूरी हुई है,इस सड़क के बन जाने से खराब सड़क से उड़ने वाली धूल से भी वार्डवासियों को निजात मिलेगी।खराब और गड्ढे से भरी सड़क पर सड़क दुर्घटनाओं की भी प्रबल संभावना होती है ऐसे में सीएमओ तिराहा से उर्दना तक कि सड़क का निर्माण होना अत्यंत आवश्यक था।गुरुवार को हुए भूमिपूजन के बाद निर्माण कार्य चालू हो जाएगा और जल्द ही यह सड़क बन कर तैयार हो जाएगी।

Related Posts