क्रिकेट खिलाडिय़ों को वैक्सीन लगाने का निर्देश
10 जुलाई तक का मिला समय, तब होंगे टुर्नामेंट में शामिल

by Kakajee News


रायगढ़। कोरोना संकट के समय बीसीसीआई के आदेश पर छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के द्वारा छत्तीसगढ़ के सभी 18+ उम्र के खिलाडिय़ों को वैक्सीन लगाने का निर्देश जारी किया गया है। जिला क्रिकेट संघ के सचिव रामचंद्र शर्मा ने बताया कि कोरोना संकट के समय क्रिकेट की पूरी गतिविधियां रूकी हुई थीं जिसके कारण पिछले वर्ष रणजी ट्राफी छोड़ अन्य किसी भी उम्र वर्ग की क्रिकेट गतिविधि नहीं हो पाई। इस वर्ष अनलॉक होने के कारण बीसीसीआई ने क्रिकेट की गतिविधियां आरंभ करने का निर्णय लिया है। जिसके कारण सभी जिला क्रिकेट संघ को पत्र जारी कर खिलाडिय़ों की सुरक्षा के लिए वैक्सीनेशन करवाना अनिवार्य किया गया है। सचिव शर्मा ने बताया कि सभी 18 वर्ष की उम्र एवं उसके उपर के खिलाड़ी 10 जुलाई तक अनिवार्य रूप से वैक्सीन लगवा लें ताकि जुलाई माह के बाद आरंभ होने वाली क्रिकेट की गतिविधियों में खिलाड़़ी शामिल हो सकें। बिना वैक्सीन के खिलाड़ी आगामी क्रिकेट गतिविधियों में शामिल नहीं हो पाएंगे। संघ के अध्यक्ष संतोष पांडे ने सभी खिलाडिय़ों को वैक्सीन समय से लगवाने की हिदायत दी है ताकि उनका खेल जारी रहे।
ऑफिसियल स्टाफ को भी निर्देश
सचिव रामचंद्र शर्मा ने बताया कि खिलाडिय़ों के साथ-साथ अन्य स्टाफ को भी वैक्सीनेशन करवाने का निर्देश दिया गया है। इसमें सभी ऑफिसियल, सभी सलेक्टर, कोच, ऑब्जर्वर, अम्पायर, स्कोरर, विडियों एनालिस्ट, क्यूरेटर, ग्राउंड स्टाफ आदि शामिल हैं। वैक्सीनेशन करवाने के बाद यह सभी क्रिकेट की गतिविधियों में शामिल हो पाएंगे। इस वैक्सीनेशन की जानकारी प्रदेश कार्यालय भी अनिवार्य रूप से भेजने का निर्देश दिया गया है। सभी खिलाड़ी एवं ऑफिसियल स्टाफ आदि को निर्देश दिया गया है कि अपना वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट अपने-अपने जिला क्रिकेट संघ के कार्यालय में अनिवार्य रूप से जमा करायें।

Related Posts