महापौर एवं आयुक्त ने किया सावित्री नगर के जर्जर सड़क एवं निगम आवास का निरीक्षण, जल्द बनेगा सड़क – और निगम आवास में कमेटी करेगी मानिटरिंग-जानकी काट्जू

by Kakajee News

रायगढ़। नगर पालिक निगम महापौर जानकी काटजू एवं निगम आयुक्त एस जयवर्धन तथा एमआईसी सदस्य ने आज प्रातः रूटीन दौरे के दरमियान सावित्री नगर क्षेत्र के जर्जर सड़क एवं सावित्री नगर के निगम आवास में फैल रही गंदगी का निरीक्षण किया साथ ही मरम्मत एवं व्यवस्था बनाने आश्वासन दिया।
सावित्री नगर कालोनी वासियों ने विगत दिनो निगम महापौर जानकी काट्जू को विश्वासगढ़ चर्च से सावित्री नगर चौक तक के जर्जर सड़क के जीर्णोद्धार हेतु आग्रह किया था जिसे संज्ञान में लेकर आज प्रातः रूटीन दौरे में निकले महापौर एम आई सी सदस्य,निगम आयुक्त एवम निगम की टीम ने उक्त सड़क का निरीक्षण किया जो वास्तव में जर्जर हो चुका है,सड़क में पैदल चलकर पूरे निगम अमला एवम कालोनीवासियों ने स्थल का जायजा लिया,महापौर ने आयुक्त से चर्चा कर शहर विकास अन्तर्गत सड़क का बनना आवश्यक बताया साथ ही जल्द से जल्द सड़क निर्माण हेतु आश्वासन दिया।ततपश्चात सावित्री नगर निगम आवास में गंदगी देख वहां के लोगो से स्वयं साफ सफाई रखने में अपनी जिम्मेदारी समझने कहा,एवं आयुक्त एस जयवर्धन से चर्चा करते हुए आवास के हर ब्लॉक से 1 जिम्मेदार ब्यक्ति लेकर कमेटी बनाने अपील किया ताकि वे हर समस्या के समधान के लिये निगम के साथ समन्वय बनाये रखे,वहां के लोगो ने सहयोग करने की इच्छा जाहिर की ।वहां से महापौर ने सर्किट हाउस रोड में स्थित पुष्प वाटिका के क्षतिग्रस्त बाउंड्रीबाल निर्माण की मांग को लेकर निरीक्षण किया।
निरीक्षण दौरान जिला कांग्रेस कमेटी के प्रभारी महामंत्री शाखा यादव,अमृत काट्जू एवम निगम के कर्मचारी उपस्तित रहे।
महापौर जानकी काट्जू ने बताया कि सावित्री नगर कालोनीवासियों ने उनके क्षेत्र के जर्जर सड़क के जीर्णोद्धार की मांग की थी उसका निरीक्षण किये मेरा पूरा प्रयास रहेगा कि जल्द से जल्द ये सडक बन जाये,वही निगम आवास कालोनी में साफ सफाई की मॉनिटरिंग हेतु कमेटी बनाने निर्देशित किया गया है,वहां से पुष्पवाटिका के क्षतिग्रस्त बाउंड्रीबाल के निर्माण के लिये भी किसी मद से प्रयास करूंगी।
एम आई सी सदस्य शेख सलीम नियरिया ने बताया कि सावित्री नगर कालोनी के जागरूक निवासी मुकेश मित्तल,सरबजीत एवम उनके साथियों ने जर्जर सड़क की जो मांग रखी है निःसंदेह वह खराब है और जल्द बनना चाहिए,महापौर एवम आयुक्त जी के साथ मौका मुआयना भी किये है जल्द ही बनाने की कोशिश की जाएगी,वही निगम आवास में साफ सफाई का बुरा हाल है,निगम द्वारा कई बार सफाई की जा चुकी है फिर भी यहां के लोगों में सफाई को लेकर जागरूकता निहि है,अब कमेटी बनाकर उन्हें ही इस स्वच्छता अभियान में शामिल किया जाएगा ताकि उन्हें अपनी जिम्मेदारी का अहसास हो।

Related Posts