स्वयं सिद्धम ने मनाई अपनी पहली वर्षगांठ, महिलाओं को केश निखार के लिए दी गई ट्रेनिंग,दो दिवसीय कार्यक्रम संपन्न

by Kakajee News

रायगढ़। स्वयं सिद्धम महिला स्वरोजगार मुखी संस्था के एक वर्ष पूरे होनें की खुशी में शहर के होटल पुष्पक में एक भव्य आयोजन आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुषमा प्रकाश नायक, रामधारी फाउण्डेशन की डायरेक्टर लता अग्रवाल समाजसेविका अनिता कपूर लायनेस एरिया आफिसर, पायल अग्रवाल के द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की गई। इस कार्यक्रम में आमंत्रित अतिथियों में अर्ब की अध्यक्ष मंजूला त्रिपाठी, उमा डियोडीया, सुमीता पाण्डेय, मोना कंकरवाल को इस आयोजन के दौरान सम्मानित किया गया।


रायगढ़ का पहले साल का स्वयं सिद्धम का पहले साल का अवार्ड श्रीमती नलीनी शर्मा को मिला। उन्होंने 1990 से महिलाओं को पेटिंग, सिलाइ्र, मेहंदी, कार्फट सिखाकर रायगढ़ में कम से कम 2000 महिलाओं को स्वरोजगार का अवसर दिया।
इस कार्यक्रम के दौरान स्वयं सिद्धम के डायरेक्टर परिक्षित सोने ने नए-नए प्रोजेक्ट लोगों के सामने लेकर आए जैसे मेहंदी, फैशन डिजाईन, सोनी सर के द्वारा बिजनेस बढ़ाने के लिए ब्यूटी कार्ड का विमोचन किया गया और नए-नए बिजनेस आईडिया भी दिया गया।


स्वयं सिद्धम के कार्यक्रम समापन समारोह के अवसर पर महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए उनको काफी सारे नए-नए टिप्स दिए गए जिसमें डॉ स्नेहा चेतवानी, जागृति प्रभाकर, कविता पंजाबी ने बहुत सारी जानकारी दी गई।


इस भव्य आयोजन में मुंबई से आई स्वयं सिद्धम की हेयर आर्टिस्ट समीन खान के द्वारा 2 दिन के वर्कशाप में नए-नए एडवाईश टेकनीक बताया गया। साथ ही बिलासपुर से आए साकेत सर ने हेयर के बारे में नई-नई टेक्नोलॉजी के टिप्स दिया गया। साथ ही इस प्रोग्राम में बबीता शर्मा कोडीनेटर स्वयं सिद्धम का पूरा सहयोग रहा और उनकी पूरी टीम का साथ रहा। जिसमें जयश्री कोले सब कोडीनेटर, हीना यादव, गुडिया चौहान, मुध सायर, ममता साव, सगुन डनसेना, ज्योति गबेल, टुम्पा गुप्ता, सुनीता साहू, ममता यादव, सुनीता पासवान, संजु पासवान, वीना पटेल, सावी जगवानी, मीरा भारती, सुनीता साहू, अनीता साहू, सुमीता जांगड़े लता पटेल, बिंदिया यादव, सावी जगवानी, सीमा, प्रीता चौहान आदि का प्रमुख योगदान रहा।

Related Posts