शादी में गया था परिवार, सूना मकान देख चोर ने मचाया आतंक, 7.70 लाख रुपए नगद व गहने की चोरी

by Kakajee News

कबीरधाम। कवर्धा शहर के वार्ड क्रमांक 8 में चोरी का मामला सामने आया है। यहां एक घर से 7.70 लाख रुपए नगद व गहने की चोरी हुई है। इस मामले में पीड़ित अमित चंद्रवंशी के आवेदन पर अज्ञात के खिलाफ धारा 305(a) व 331(4)-BNS के तहत मामला दर्ज किया है। थाना से मिली जानकारी अनुसार पीड़ित अपने सपरिवार ग्राम अमलीडीह शादी के कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। घर सुना था, इसी का फायदा उठाकर अज्ञात चोर घर अंदर घुस आए
घर मे रखे जमीन बिक्री का रकम 7 लाख 70 हजार रुपए, आलमारी में रखे एक जोडा चांदी का पायल कीमती 2500 रुपए, एक चांदी का करधन कीमती 4000 रुपए, पांच नग चांदी का सिक्का कीमती 5000 हजार रुपए कुल कीमत रकम 7लाख 81 हजार 500 रुपए की चोरी हुई है। अज्ञात व्यक्ति द्वारा घर के भीतर घुसकर आलमारी व अन्य तालों को तोड़कर चोरी किया है।

Related Posts