रायगढ़। संस्कारधानी कहे जाने वाले रायगढ़ जिले में इस बार एक नये और अनोखे अंदाज में चक्रधर नगर युवा समिति (सीडीएन) के तत्वाधान में द प्राईड आफ सांस्कारधानी आयोजन के तहत मिस सांस्कृतिक धानी का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन का आडिशन शनिवार 10 अगस्त को पाॅलीटेक्निक आॅडिटोरियम में होनंे जा रहा है। इस आयोजन में शामिल होनें के लिये जिले के युवा पूरी तरह तैयार हो चुके हैं। स्पर्धा का फिनाले 15 अगस्त को चक्रधर नगर चैक स्थित मंच पर किया जाएगा।
रायगढ़ जिले के कांगे्रस नेता एवं टीएस सिंहदेव के करीबी माने जाने वाले एवं कार्यक्रम के संयोजक लोकेश साहू के द्वारा 15 अगस्त के अवसर पर प्रतिवर्ष चक्रधर नगर चैक में युवा समिति के माध्यम से बीते कई सालों से डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता रहा है लेकिन इस वर्ष आयोजन समिति ने मिस सांस्कृतिकधानी का आयोजन करने का निर्णय लिया है।
आयोजन के संबंध में और जानकारी देते हुए श्री साहू ने बताया कि आगामी 10 अगस्त को इसका आॅडिशन पाॅलीटेक्निक आॅडिटोरियम में होनें जा रहा है। उन्होनें बताया कि आयोजन में कुल तीन राउंड होंगे जिसमें पहला और दूसरा राउंड एलिमिनेशन राउंड होगा जबकि तीसरा राउंड फायनल राउंड होगा। पहले राउंड में प्रतियोगियों को उनकी चाल व पोशाक के आधार पर आंकलन कर पाइंट दिये जायंेगे तो दूसरे राउंड में प्रतिभागियों को उनके संचार कौशल के आधार पर आंका जाएगा। तीसरे और अंतिम राउंड में जूरी रैंप वाॅक, ड्रैसअप और सवाल-जवाब राउंड के आधार पर मूल्यांकन करेगी और विजेता का चयन किया जाएगा। तीनों राउंड में जज के रूप में रंगकर्मी युवराज सिंह आजाद, आरती जगवानी और छत्तीसगढ़ स्तर पर आयोजित मिस खादी स्पर्धा में दूसरा स्थान प्राप्त कर रायगढ़ गौरान्वित करने वाली टिवंकल टंडन की उपस्थिति रहेगी। स्पर्धा का फिनाले 15 अगस्त को दोपहर 2 बजे चक्रधर नगर चैक स्थित मंच पर किया जाएगा।
इस आयोजन को सफल बनाने के लिये हर्षदीप सिंह स्याल.सुमित इजारदार, प्रकाश देवांगन, सुदर्शन पांडे, विजय निर्मलकर, पास्कल तिर्की, राहुल सिंह, रंजीत घटक के अलावा अन्य युवाओं की टीम लगी हुई है।