बस और ट्रेलर में भिड़ंत, 20 फिट नीचे खाई में जा गिरी यात्रियों से भरी बस, बस में फंसे यात्रियों को रेस्क्यू का निकाला गया बाहर

by Kakajee News

कोरबा। बांगो थाना क्षेत्र का अंतर्गत मोरगा चौकी के इलाके के नेशनल हाइवे 130 के ग्राम पुटा ताराघाट के पास यात्रियों से भरी बस और ट्रेलर वहां में ज़बरदस्त भिड़ंत हो गया जहां इस हादसे के बाद बस और ट्रेलर वाहन सड़क किनारे 20 फीट नीचे खाई में जा गिरा। पहले यात्री से भरी बस गिरी उसके बाद ट्रेलर वहां उसके ऊपर जा गिरा इस हादसे के बाद यात्रियों से भरी बस में चीखपुकार मच गई और देखते ही देखते राहगीरों के भीड़ एकत्रित हो गए बस में लगभग 35 लोग सवार थे जहां कुछ लोग किसी तरह अपने से कांच तोड़ बाहर निकल आए वहीं कई लोग बस के अंदर ही फंसे रहे। घटना की सूचना मिलते ही 112 और मोरगा चौकी पुलिस मौके पर तत्काल पहुंच गए और बस में फंसे सभी लोगों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला। इस दौरान बस में कटघोरा वार्ड नम्बर 3 निवासी एक 30 वर्षीय युवती अंजू रात्रे फंसी हुई थी। जिसे बाहर निकालने के लिए गैस कटर और अन्य उपकरणों का उपयोग कर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया चौकी प्रभारी नवीन पटेल और 112 की टीम ने काफी मशक्कत के बाद युवती को बाहर निकाला तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली। जिस एंबुलेंस की मदद से पूरी उपरोड़ा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए रवाना किया गया।

बताया जा रहा है कि यात्रियों से भरी जनता बस सूरजपुर से बिलासपुर की ओर जा रही थी इस दौरान ट्रेलर वाहन ने ओवरटेक करने के फेर में बस को ठोकर मार दी और अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में जा गिरा।

मोरगा चौकी प्रभारी नवीन पटेल ने बताया कि घटना की सूचना मिलती है वह घटना स्थल पर पहुंचे और घायलों को किसी तरह बाहर निकाल वही बस में फंसी युवती का 4 घण्टे तक रेस्क्यू कर सुरक्षित निकाल लिया गया है।

बस में सवार लगभग 12 लोगों को चोंटे आई हैं जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। वहीं दूसरी बस में यात्रियों को बैठकर रवाना किया गया। हादसे का मुख्य कारण तेज रफ्तार और ओवरटेक को माना जा रहा है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्यवाही में जुट गई है

Related Posts