नरेश शर्मा की रिपोर्ट
सरगुजा। छत्तीसगढ़ में इन दिनों लगातार हो रही बारिश से प्रदेश के कई जिलों में नदी नाले उफान पर आ गए हैं।भारी बारिश से कई जगह बाढ़ की स्थिति निर्मित होने लगी है। वहीं सरगुजा जिले में 2 दिनों से हो रही तेज बारिश से घुनघुट्टा नदी भी उफान पर आ गई है। इस नदी में बाढ़ के हालात बन गए हैं।बावजूद इसके एक पिता ने अपने जान की परवाह न करते हुए अपने 8 साल के बच्चे को घर पहुचाने के लिए इस नदी में उतर गया और अपने बेटे को कंधे पर बैठा कर वह भारी पानी में दूसरे छोर तक दो बार पहुँचा।ये वीडियो शोसल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
बरसात के दिनों में नदी नालों आये बाढ की वजह से होने वाली घटनाओं के कई ऐसे वीडियो भी निकलकर सामने आते हैं जो शोसल मीडिया में बहुत तेजी के साथ वायरल भी हो जाते हैं, ऐसा ही एक वीडियो अब शोसल मीडिया में वायरल होने लगा है जिसे देख कर भगवान कृष्ण के जन्म उपरांत जिस प्रकार उनके पिता वासुदेव ने भगवान कृष्ण को सिर में बिठाकर उफनती नदी पार किये वो कहानी एक बार फिर से ताजा हो गई।
ग्राम कदनई निवासी महाजन मझवार रक्षाबंधन मनाने अपने ससुराल गोविंद पुर गया हुआ था। आज अपने गांव वापस आने के दौरान 2 दिनों से हो रही बारिश की वजह से घुनघुट्टा नदी आज उफान पर आ गई, इस दौरान एक पिता जान जोखिम में डालते हुए कंधे में बालक को लेकर उफनती नदी को पार कराया। अब यह वीडियो सोशल मीडिया में बहुत तेजी के साथ वायरल हो रहा है।
एक जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ के कई जिलों में बरसात ग्रामीण क्षेत्रों में निवासरत लोगों के लिए आफत बनकर सामने आती है। कई गांव टापू में तब्दील हो जाती है। गांव से जिला मुख्यालय पहुंच मार्ग पूरी तरह से बंद हो जाता है। कई गांव आज भी ऐसे हैं जहां आजादी के बाद से आज तक नदी नालों में पुल निर्माण नहीं होने से ग्रामीणों के साथ साथ स्कूली छात्र छात्राओं को उफनती नदी पार करना ही एकमात्र विकल्प बचत है, इस दौरान कोई अनहोनी घटना की आशंका बनी रहती है।
यहां देखें वीडियो…
