कोरबा। कोरबा के सर्वमंगला कनवेरी मार्ग पर सड़क किनारे खड़ी 22 चक्का ट्रेलर वाहन में किसी सामाजिक तत्वों ने आगजनी की घटना को अंजाम।दिया है।बताया जा रहा है कि आगजनी की घटना देर रात की है वाहन धू धू कर कर जलता रहा और सुबह होते तक टायर में आग लगी ही हुई थी वाहन से धुआं उठ रहा था।देखते ही देखते राहगीरों की भीड़ एकत्रित हो गई और इसकी सूचना सर्वमंगला चौकी पुलिस को दी गई जहा मौके पर पहुच जांच कार्यवाही शुरू की गई।
सुबह होने तक घटना स्थल पर वाहन का चालक परिचालक और वाहन मालिक किसी का पता नही चला है ट्रेलर वाहन का डाला नही है वाहन के नीचे पत्थर लगा हुआ है इससे अंदेशा लगाया जा रहा है कि वाहन खराब होने के कारण सड़क किनारे चालक खड़ी कर कही चले गया होगा।
लोगो की माने तो कनकी कनवेरी मुख्य मार्ग व्यस्त मार्च है और बिलासपुर मुख्य से जुड़ा हुआ है जिससे लोगो की आवाजाही हमेशा बनी रहती है।इस आगजनी में अगर ट्रेलर वाहन का डीजल टैंक फटने से बड़ी घटना घट सकती थी।वही भारी वहानो का भी इस मार्ग पर दबाव बना हुआ है जिसके चलते आय दिन सड़क हादसे होते रहते है इस मार्ग पर कई लोगो की जान चली गई है जिसे लेकर स्थानीय लोगो ने कई बार सड़क जाम और आंदोलन भी कर चुके हैं।
वही इस घटना के सबन्ध में सर्वमंगला चौकी प्रभारी वैभव तिवारी ने बताया कि घटना की सूचना मिलती है पुलिस मौके पर पहुंच गई थी वहीं आज पर काबू पाने का प्रयास किया गया वाहन मालिक कौन है और कहां के रहने वाला है चालक कहां है इस बात की जानकारी ली जा रही है।