थमने का नाम ही नही ले रहा भालुओं का आतंक, एक व्यक्ति की मौत तो 4 लोग गंभीर रूप से घायल

by Kakajee News

मरवाही वनमंडल में भालुओं के हमले थमने का नाम ही नही ले रहा है कल शाम जहा भालू के हमले से एक 13 साल की बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई तो आज सुबह दो अलग अलग मामलों में एक व्यक्ति की मौत तो 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है फिलहाल घायलो का उपचार मरवाही के सामुदायिक स्वास्थ्य में जारी है तो वह विभाग और पुलिस मौके पर पहुच कर जांच शुरू कर दी है।।।

मरवाही वन मंडल के वन पर क्षेत्र मरवाही में लगातार भालुओं के हमले सामने आ रहे हैं कल शाम जहां पर बेलघरिया गांव में एक 13 साल की बच्ची जो मवेशी चराने के लिए जंगल गई थी उसे पर भालू ने हमला कर दिया और मौके पर ही उसकी मौत हो गई जिसके बाद आज सुबह दो अलग-अलग मामलों में भालू के हमले से एक कि मौत और 4 लोग घायल हो गए है पहला मामला मरवाही वन परिक्षेत्र के बेलझिरिया के ठीहाई टोला का है जहां पर आज सुबह गांव के रहने वाले चरणसिंह खेरवार उम्र 50,,,रामकुमार 30,,,सुक्कुल प्रसाद खैरवार 32 साल सभी सुबह छतनी मशरूम बिनने घर के पास स्थित रतनजोत प्लॉट में गए हुए थे तभी अचानक भालू ने उनपर हमला बोल दिया ।।हमले में सुक्कूल प्रसाद खैरवार की मौके पर ही मौत हो गई।।जबकि उसके दो अन्य साथी चरणसिंह खेरवार उम्र 50,,,रामकुमार उम्र 30 साल गंभीर रूप से घायल हो गए।।जिन्हें तत्काल 108 संजीवनी एक्सप्रेस की मदद से मरवाही के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।।।तो दूसरा मामला भी आज सुबह का ही है जहां पर मरवाही वन परिक्षेत्र के करगीकला गाव में रहने वाले सेवक लाल यादव 30, और सेमलाल गोंड 45 वर्ष दोनो आज सुबह अपने खेत देखने गए हुए थे और वे दोनो सड़क पर खड़े थे उसी दौरान अचानक एक भालू ने दोनो पर हमला कर दिया जिसके बाद आसपास के लोगो ने तत्काल उन्हें 108 संजीवनी एक्सप्रेस की मदद से मरवाही के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया है जहां पर सभी का इलाज जारी है तो घटना की सूचना पर मरवाही पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुचकर पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

Related Posts