भाटापारा। शहर और ग्रामीण इलाकों में सट्टा कारोबार के खिलाफ पुलिस की मुहिम लगातार जारी है, लेकिन इसके बावजूद ऑनलाइन सट्टेबाजों की गतिविधियाँ थमने का नाम नहीं ले रही हैं। इसी कड़ी में भाटापारा पुलिस को “ऑपरेशन विश्वास” के तहत एक बड़ी सफलता हाथ लगी है।
06 अप्रैल को भाटापारा बस स्टैंड क्षेत्र में घेराबंदी कर पुलिस ने एक युवक को आईपीएल क्रिकेट मैच के दौरान मोबाइल के माध्यम से ऑनलाइन सट्टा खिलाते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। आरोपी दिल्ली और चेन्नई के बीच चल रहे मुकाबले में व्हाट्सएप के जरिए लॉगिन आईडी साझा कर लोगों से पैसे पर दांव लगवा रहा था। पुलिस ने आरोपी के पास से एक मोबाइल फोन और 1800 नगद जब्त किया है।
पूछताछ में आरोपी ने चौंकाने वाला खुलासा करते हुए बताया कि वह सट्टा पट्टी को व्हाट्सएप के माध्यम से विक्की देवांगन नामक व्यक्ति को भेजता था, जो खाईवाली का काम करता है। इस आधार पर पुलिस ने गुरूनानक वार्ड निवासी 25 वर्षीय विक्की देवांगन को हिरासत में लिया। पूछताछ में विक्की ने ऑनलाइन खाईवाली में संलिप्त होने की बात स्वीकार की।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 07 के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस की यह कार्यवाही एक ओर जहाँ सट्टा कारोबार के विरुद्ध चल रहे अभियान की गंभीरता को दर्शाती है, वहीं दूसरी ओर शहरवासियों के मन में यह सवाल भी उठ रहा है कि क्या इस गढ़ बने सट्टा नेटवर्क के सभी बड़े खाईवालों तक पुलिस की पहुंच हो पाएगी? या फिर हमेशा की तरह केवल छोटे-मोटे सटोरियों को पकड़कर खानापूर्ति की जाएगी?
भाटापारा में सट्टे का जाल किस हद तक फैला है, यह किसी से छुपा नहीं है। ऐसे में पुलिस की आगामी कार्रवाई यह तय करेगी कि “ऑपरेशन विश्वास” सिर्फ नाम का अभियान है या वास्तव में यह सट्टे के इस अंधेरे साम्राज्य को जड़ से उखाड़ने की ओर एक ठोस कदम है।
75
