रायगढ़ । जंगली सुअर के लिये बिछाये गए करंट प्रवाहित तार के संपर्क में आने से दो ग्रामीणो की मौत हो गई। इस घटना के बाद मृतक के साथियों ने दोनो शवों को झाडियों में छिपा दिया था। पुलिस ने इस मामले में चार संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। मामला चक्रधर नगर थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार चक्रधर नगर थाना क्षेत्र के छोटे रेगड़ा निवासी पुनीलाल यादव 51 साल एवं संदीप उरांव 24 साल 9 दिसंबर की सुबह अपने-अपने घर से निकले थे और घर नही लौटे थे। परिजनों ने 12 दिसंबर को थाना पहुंचकर दोनों की शुमशुदगी रिपोर्ट लिखाते हुए उनकी पतासाजी की जा रही थी। इसी बीच उन्हें जानकारी मिली कि दोनो का शव संबलपुरी नाला किनारे झाडियों में पड़ा हुआ है। जिसके बाद चक्रधर नगर पुलिस को घटना की जानकारी दी गई।
गांव के कोटवार ने बताया कि छोटे रेगड़ा निवासी 7 लोगों ने मिलकर जंगली सुअर के लिये करंट बिछाया था उसी करंट की चपेट में आकर दो लोगों की मौत हो गई थी जिसके बाद उसी के साथियों ने वारदात को छुपाने के इरादे से दोनों के शवों को झाडियों में छुपा दिया था। इस मामले में पुलिस चार संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है वहीं एक अन्य की तलाश की जा रही है।
13
