रायगढ़. नगर निगम के सामने लगाए गए रोड डिवाइडर के बाद अपनी दुकानों के सामने खड़े होने वाले वाहनों पर लगातार चालानी कार्यवाही करने से नाराज व्यापारियों ने ट्रैफिक पुलिस के खिलाफ मोर्चा खोल चक्का जाम कर नारे लगाए।बीते कई दिनों से ये चल रहा था और आज सभी व्यापारियों का सब्र का बांध टूट गया।
शहर के व्यापारियों ने आज अपना दुकान बंद कर सड़क पर उतरकर ट्रैफिक विभाग के द्वारा दुकान में आने वाले ग्राहकों के वाहनों पर चालानी कार्रवाई किये जाने का विरोध जताते हुए सुभाष चौक में प्रदर्शन किया गया। दुकान संचालकों का कहना था कि जब तक ट्रैफिक विभाग के द्वारा इस तरह की कार्रवाई बंद नही की जाती तब तक उनका यह प्रदर्शन जारी रहेगा। चूंकि इस तरह की चालानी कार्रवाई के भय से ग्राहक अब दुकान आने से परहेज करने लगे हैं। जिससे दुकान संचालकों को नुकसान उठाना पड़ रहा है।
शहर में बढ़ती यातायात की समस्या को देखते हुए ट्रैफिक विभाग के द्वारा इन दिनों शहर के सुभाष चौक मार्ग पर सड़क किनारे वाहन खड़े करने वालों के उपर चालानी कार्रवाई की जा रही है। इस कार्रवाई का विरोध करते हुए आज व्यापारी संघ सड़क पर उतरकर सुभाष चौक में प्रदर्शन शुरू कर दिया है।
प्रदर्शन करने वाले व्यापारियों का कहना था कि शहर की सड़के पहले से ही संकरी है उपर से शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाने के उद्देश्य से नगर निगम के द्वारा शहर के अंदर सड़क के बीचों बीच डिवाईडर लगा दिया गया है। जिससे सड़क और छोटी हो चुकी है। इस दौरान दुकान में ग्राहक आने पर वे अपना वाहन दुकान के बाहर खड़ी करते हैं। जिसके बाद ट्रैफिक विभाग के द्वारा तत्काल उन वाहनों पर चालानी कार्रवाई कर दी जाती है। जिसके कारण अब ग्राहक दुकान आने से परहेज करने लगे है और उनका व्यापार में नुकसान उठाना पड़ रहा है। व्यापारी संघ ट्रैफिक विभाग की इसी कार्रवाई का विरोध करते हुए आज अपना दुकान बंद कर सड़क पर उतरकर प्रदर्शन कर रहा है। इन प्रदर्शन के दौरान शहर में अघोषित चक्काजाम की स्थिति निर्मित हो गई और सड़क के दोनों ओर वाहनो की लंबी कतार देखी गई। इस मामले की सूचना मिलते ही तहसीलदार विक्रम राठौर, ट्रैफिक डीएसपी पुष्पेन्द्र बघेल एवं सिटी कोतवाली थाना प्रभारी मनीष नागर मौके पर पहुंचकर व्यापारियों से चर्चा का दौर शुरू हो चुका है।