रायगढ़। रायगढ़ जिले में एक बार फिर से जंगली हाथियों का आतंक जोर से शुरू हो गया है। कल जहाँ एक वृद्ध को हाथी ने अपनी चपेट में लेते हुए मौत के घाट उतार दिया वही आज दो मासूम बाल बाल बचे। दोनोँ बच्चों को जंगली हाथी ने बुरी धायल कर दिया है जिन्हें ईलाज के लिए पास के ही अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रायगढ़ ओर धरमजयगढ़ वन मंडल में लंबे समय से हाथी कॉरिडोर बनाने की मांग को ठंडे बस्ते में डाल कर राजनीति हो रही है वहीं इस दौरान इस क्षेत्र में कटौती का मामला भी गर्मा गया है।
इस संबंध में विभागीय सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुसाउडेरा के निवासी रंजीत कोरवा पिता बैगा की दोनों बच्चियां कांति और ज्योति उम्र क्रमशः 12 एवं 15 साल 12 जुलाई की शाम को खाना खाने के बाद घर के पास टहल रहे थे। उसी दौरान जंगल की ओर से एक हाथी के आने की खबर से गांव में हलचल मच गई। और हाथियों के डर से अपनी जान बचाने के लिए सब इधर-उधर भागने लगे। इसी भागम भाग के बीच जंगली हाथी दोनो बच्चियों के काफी करीब पहुंच गया, और द उनको सूंड से धकेल दिया ,जिसके कारण दोनों बच्चियां छिटक कर दूर जा गिरी और ज़ख्मी हो गई। इस बीच ग्रामीणों के द्वारा हो हल्ला मचाए जाने के कारण हाथी वहां से भागकर दूर चला गया।
जिसके पश्चात घायल दोनो बच्चियों को तत्काल मैनपाट क्षेत्र के नर्मदापुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है।उल्लेखनीय है कि विभागीय आंकड़ों के अनुसार फिलहाल कापू वन परिक्षेत्र अंतर्गत पुसाउडेरा क्षेत्र में 9 हाथियों का समूह विचरण कर रहा है जिसमें 2 नर,4 मादा, एवं 3 शावक शामिल हैं।जिसके कारण क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है!