इन शहरों में भी बनेंगे गांधीनगर जैसे नए शानदार रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट और मंदिर की तरह होगा डिजाइन

by Kakajee News

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को गुजरात स्थित गांधीनगर रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करने जा रहे हैं। गांधीनगर रेलवे स्टेशन देश का पहला ऐसा रेलवे स्टेशन है जो अपग्रेडेड है और जहां पर यात्रियों को एयरपोर्ट जैसा ही अनुभव होने वाला है। भारतीय रेलवे इस तरह के देश में करीब सात अपग्रेडेड रेलवे स्टेशन बनाने जा रही है।

 
रेलवे बोर्ड के चैयरमेन सुनीत शर्मा के अनुसार, गुजरात गांधीनगर रेलवे स्टेशन के अलावा भोपाल के हबीबगंज और बेंगलुरु के सर एम विश्वेश्वरैया के स्टेशन का काम अंतिम चरणों में है। जल्द ही दोनों स्टेशन भी बनकर तैयार हो जाएंगे। इसके अलावा दिल्ली के बिजवासन और सफदरजंग स्टेशन, लखनऊ स्थित गोमतीनगर और धार्मिक नगरी अयोध्या रेलवे स्टेशन के कायाकल्प काम भी जोरों पर है।


भोपाल के हबीबगंज स्टेशन का काम अंतिम चरणों में
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के हबीबगंज रेलवे स्टेशन को भी सार्वजनिक निजी भागीदारी (पीपीपी) मोड के तहत पुनर्विकास किया जा रहा है। इस स्टेशन का निर्माण कार्य अंतिम चरणों में है। नए स्टेशन पर यात्रियों के आने और जाने के लिए अलग से व्यवस्था की गई है। स्टेशन के प्लैटफॉर्म, कॉनकोर्स, लाउंज, शयनकक्ष और रिटायरिंग रूम में बैठने की पर्य़ाप्त व्यवस्था और दिव्यांग अनुकूल सुविधाओं जैसे लिफ्ट, एस्केलेटर्स और ट्रैवेलेटर्स की भी सुविधा की गई है।

यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए नई सुरक्षा तकनीक के साथ फायर सेफ्टी, सीसीटीवी, पीए सिस्टम, स्कैनिंग मशीन, आधुनिक साइनेज और सूचना डिस्प्ले लगाए गए हैं। स्टेशन का निर्माण अगले 50 साल को देखते हुए किया जा रहा है। इस रेलवे स्टेशन को पर्यावरण के अनुकूल निर्माण के साथ हरित भवन मापदंडों के अनुसार बनाया गया है। इसकी बिजली की मांग का लगभग 70 फीसदी सौर ऊर्जा के उपयोग से पूरा किया जाएगा। रेलवे स्टेशन की कुल बिजली की मांग 950 किलोवाट है, और रेलवे प्लेटफॉर्म शेल्टर पर लगाए गए फोटोवोल्टिक सेल 660 किलोवाट तक की बिजली उत्पादित कर सकते हैं।

Related Posts

Leave a Comment