सिंघल इस्पात की जनसुनवाई के खिलाफ भाजपा नेताओं ने मोर्चा खोला, रायगढ़ कलेक्टर से जनसुनवाई स्थगित की मांग…..नही तो होगा जन आंदोलन

by Kakajee News

रायगढ़।। पर्यावरण विभाग द्वारा सिंघल इस्पात तराईमाल के कोलवाशरी के बिस्तार को लेकर 28 जुलाई को आयोजित जनसुनवाई खिलाफ भाजपा नेता व अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश महामंत्री शकील अहमद,युवा मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विजय डनसेना,भाजपा अजा मोर्चा जिला मंत्री सोनू सिदार सहित अन्य भाजपा नेताओं ने जनसुनवाई को रद्द करने हेतु मोर्चा खोल दिया है
सिंघल इस्पात की पर्यावरणीय जनसुनवाई का विरोध करते हुए प्रदेश महामंत्री शकील अहमद ने कहा कि रायगढ़ जिला में उद्योगों की स्थापना के कारण पूरा जिला प्रदूषित हो रहा है रायगढ़ जिला में पर्यावरण की रक्षा लिए हर जिम्मेदार नागरिकों को अब आगे आने की जरूरत है नही तो अब वो दिन दूर नही है की ऐसे जहर उगलने वाले फेक्ट्रियो के चलते मानव जीवन खत्म हो जाएगा।


भाजयूमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विजय डनसेना ने पर्यावरण विभाग के अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि रायगढ़ जिले के अधिकारियो का उद्योगो के प्रति उनकी इतनी मेहरबानी का क्या कारण है। पर्यावरण विभाग का काम है पर्यावरण की रक्षा करना और आम आदमी को प्रदूषण से बचाना लेकिन यहां तो कुछ उल्टा ही है यह पर्यावरण विभाग उद्योग के उद्योगपतियों से मोटी रकम लेकर खाली जेब भरने के चलते उद्योगों को एनओसी देने में भरपूर सहयोग करता है एनोसी देकर पूरे जिले में प्रदूषण फैलाने का काम कर रहा है यह पर्यावरण विभाग पहले तो इस पर्यावरण विभाग में ताला लगना चाहिए जो उद्योगों से विस्तारीकरण एवं उद्योग लगाने के लिए करोड़ों रुपए का लेन-देन करता है और बाद में एनोसी देकर पूरे छेत्र को प्रदूषण फेलाने के लिऐ खुला परमिशन देता है ।

भाजपा अजा मोर्चा के जिला मंत्री सोनू सिदार ने कहा कि छत्तीसगढ़ के राज्यपाल, मुख्यमंत्री हाईकोर्ट के मुख्यन्यायाधीश से मांग करते ह5 की जिले में हो रही सिंघल इस्पात की जनसुनवाई को तत्काल जनहित पर्यांवरण हित में रद्द करके प्रदूषण फैलाने वाले उद्योगों के कड़ी कार्यवाही कर ताला लगवाएं एवं सिंगल इंटरप्राइजेज जिसके ऊपर पानी का करोडों रुपए का टैक्स बचा हुआ है ऐसे उद्योग की जनसुनवाई क्यों की जा रही है प्रदूषित उद्योग में सुमार सिंघल इंटरप्राइजेस तराईमाल गेरवानी का इस कोरोना काल मे क्षमता से अधिक विस्तार की जन सुनवाई आगामी 28 जुलाई को रखी गई है उसे रद्द करे।


भाजपा नेताओं ने इस जनसुनवाई को लेकर देश के प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री, महामहिम राज्यपाल रायपुर को पत्र लिख कर मांग की है की छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के सिंघल इस्पात गेरवानी तराइमाल की जनसूनवाई इस करोना काल में निरस्त होना बेहद जरूरी है क्योंकि अभी करोना की तीसरे लहर आने की भी पूरी संभावनाएं बनी हुई है साथ में आस पास के गांव के लोग भी नही चाहते की इस कंपनी की जनसूनवाई हो इस कंपनी की जनसूनवाई को तत्काल जनहित पर्यवावरण हित में निरस्त करना ही एक मात्र उपाय है रायगढ़ को पर्यावरण विभाग ने रेड जोन भी घोसित किया हुआ है।


भाजपा नेताओ ने आगे कहा कि सिंघल इस्पात गेरवानी तराईमाल के खिलाफ रायगढ़ कलेक्टर श्री भीम सिंह जी से मिलकर इस गंभीर विषय मे चर्चा कर तत्काल जनहित में इस जनसुनवाई को निरस्त करने की मांग लेकर सोमवार को ज्ञापन सौपेंगे।

Related Posts