घरघोड़ा नगर पंचायत अध्यक्ष का महाविद्यालय नामकरण को लेकर दोहरा चरित्र उजागर,महाविद्यालय का नामकरण स्व.चनेश राम राठिया जी के नाम से होना क्षेत्र के लिए गर्व की बात-सुरेन्द्र चौधरी

by Kakajee News

घरघोड़ा। घरघोड़ा के शासकीय महाविद्यालय का नामकरण प्रस्ताव को लेकर घमासान मच गया है और कांग्रेस भाजपा के बीच तलवारें खिंच चुकी है। नगर पंचायत घरघोड़ा की सामान्य सभा में पारित नामकरण प्रस्ताव को निरस्त करने को लेकर भाजपाई प्रतिनिधिमंडल के कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपे जाने के बाद कांग्रेसी नेता जमकर बिफ़र पड़े हैं। घरघोड़ा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष शिव शर्मा, विधायक प्रतिनिधि किरोड़ी तायल, नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष व वर्तमान पार्षद सुरेंद्र चौधरी, नरेश पटेल, मुरली गुप्ता व दलगंजन बेहरा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर वर्तमान भाजपा नगर पंचायत अध्यक्ष शिशु सिन्हा पर दोहरा चरित्र अपनाने का आरोप लगाते हुए उनसे तत्काल इस्तीफा देने की मांग की है।

ज्ञात हो कि कुछ दिन पूर्व नगर पंचायत घरघोड़ा की सामान्य सभा की बैठक में स्थानीय शासकीय महाविद्यालय का नाम पूर्व मंत्री स्वर्गीय चनेश राम राठिया के नाम पर किए जाने का प्रस्ताव पारित किया गया था। जिसकी सर्वत्र सराहना की गई तथा लोगों ने इसके लिए दलगत राजनीति से ऊपर उठकर अमल में लाए गए प्रस्ताव के लिए नगर पंचायत घरघोड़ा के प्रतिनिधियों का आभार माना था। लेकिन दो दिन बाद ही सूरतेहाल बदल गई और भाजपा ने अपनी ही पार्टी के नगर पंचायत अध्यक्ष द्वारा लाए गए प्रस्ताव का विरोध शुरू कर दिया। भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने जब इस विषय पर नगर पंचायत अध्यक्ष शिशु सिन्हा से सवाल-जवाब किया तो उन्होंने स्थानीय विधायक लालजीत सिंह राठिया के दबाव में ऐसा करना बताकर मामले से अपना पल्ला झाड़ लिया और अपने ही प्रस्ताव को निरस्त करने के लिए पार्टी नेताओं के साथ ज्ञापन देने पहुंच गए।

नगर पंचायत अध्यक्ष शिशु सिन्हा के दोहरे चरित्र पर उन्हें आड़े हाथों लेते हुए पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी ने कहा है कि शिशु सिन्हा ने अपने दोहरे चरित्र का परिचय दिया है, वह रंग बदलने में इतने माहिर हैं कि गिरगिट भी शरमा जाए।
पूर्व अध्यक्ष सुरेन्द्र चौधरी ने आगे कहा कि हमारे क्षेत्र लोकप्रिय विधायक के ब्यवहार से पूरे क्षेत्र की जनता भलीभांति परिचित हैं वो कभी भी दबाव की राजनीति नहीं करते हैं शिशु सिन्हा द्वारा जो आरोप विधायक महोदय पर दबाव डालने का लगा रहे है वह निर्रथक व गलत है इस तरह के आरोप विधायक जी के ऊपर बर्दास्त नहीं किया जाएगा ।


कुछ दिन पूर्व शिशु सिन्हा द्वारा नगर पंचायत के भूमि पूजन कार्यक्रम में पधारे विधायक श्री लालजीत राठिया जी की तारीफ में कसीदे पढ़ रहे थे, उस दिन स्व.चनेश राम राठिया व विधायक लालजीत सिंह जी को क्षेत्र का विकास पुरूष बताने वाले आदि5 शिशु सिन्हा आज उन्हीं पर दबाव डालने का झूठा आरोप लगा रहे हैं।


पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष सुरेन्द्र चौधरी ने आगे कहा कि शिशु सिन्हा के चाल और चरित्र से साफ है कि वे घटिया, स्तरहीन, ओछी मानसिकता वाले दोगले, स्वार्थी और अवसरवादी व्यक्ति हैं। इन्हें क्षेत्र के विकास और प्रतिष्ठा से कोई लेना-देना नहीं है, बल्कि इन्हें अपने नाम और काम के कमीशन से ही मतलब है।


सुरेन्द्र चौधरी ने कहा कि इस क्षेत्र विकास पुरुष रहे पूर्व मंत्री स्व.श्री चनेश राम राठिया जी का लगातार 30 वर्षों तक विधायक के रूप में इस क्षेत्र की जनता की सेवा किये हैं घरघोड़ा महाविद्यालय का नाम स्वर्गीय चनेश राम राठिया जी के नाम पर होना गर्व की बात है।

आपको बता दें कि नगर पंचायत घरघोड़ा में भाजपा के साथ संख्याबल नहीं होने के बावजूद भी अध्यक्ष पद पर भाजपा के शिशु सिन्हा काबिज होने में कामयाब हो गए थे। उस वक्त भी कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी रहे सुरेंद्र चौधरी द्वारा शिशु सिन्हा पर पार्षदों के खरीद-फरोख्त का आरोप लगाया गया था। फिलहाल नामकरण के मामले में शिशु सिन्हा कांग्रेसी नेताओं के साथ-साथ अपनी ही पार्टी के नेताओं के आरोपों से बुरी तरह घिरे हुए नजर आ रहे हैं।

Related Posts