जिला कलेक्टर भीम सिंह ने कोसीर नया बस्ती पहुंचकर कोरोना वैक्सीन लगाने लोगों को किया जागरूक

by Kakajee News

सारंगढ़।जिला कलेक्टर श्री भीम सिंह आज करीब 4:00 बजे ग्राम कोसिर पहुंचे व नया बस्ती मोहल्ला पहुंचकर उन्होंने लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाने जागरूक किया और कहा कि सारंगढ़ ब्लॉक मैं आपका गांव कोसीर पिछड़ा हुआ है आप सब जागरूकता का परिचय दें और सभी वैक्सीन लगाएं ताकि कोरोना महामारी के तीसरी लहर से बचा जा सके उन्होंने जिले के अन्य ब्लॉकों का उदाहरण दिया और बताया कि रायगढ़ जिले में तमनार ब्लाक में शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन पूर्ण हो गई है और अन्य ब्लॉकों में भी सत प्रतिशत वैक्सीनेशन पूर्णता की ओर है सारंगढ़ ब्लॉक में कोसीर सेक्टर वैक्सीनेशन के लिए पिछड़ा है जिसे सब की सहभागिता से पूर्ण करना है आज देश दुनिया में कोरोना वैक्सीन की मांग बढ़ चुकी है और सभी आगे आकर वैक्सीनेशन करा रहे हैं कोरोना वैक्सीन पूर्णता सुरक्षित है और सभी इसे लगवाएं मौके पर एक दर्जन लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई जिला कलेक्टर ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं मितानिनओ एवं ग्राम पंचायत सचिव जनप्रतिनिधियों से कहा कि आप सब लोगों को घर घर जाकर समझाएं और इसके फायदे को बता कर शत प्रतिशत वैक्सीन लगाने का कार्य को पूर्ण करें मौके पर जिला पंचायत सी0ई0ओ डॉ रवि मित्तल,एस0डी0एम0नन्दकुमार चौबे,जनपद सी0ई0ओ0 अभिषेक बनर्जी,तहसीलदार सुश्री रॉकी एक्का,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मेडिकल ऑफिसर डॉ मनीष पटेल,डॉ वसीम खान ,सचिव संघ अध्यक्ष कामता अम्बेडकर,सचिव शोभा सिदार,आंगनबाड़ी कार्यकर्त्तागण,मितानिन,राजस्व अमला एवम प्रशासनिक अमला मौजूद रहे।

Related Posts