काका जी न्यूज डेस्क। WhatsApp फ्रेंड्स और फैमिली से कनेक्ट रहने के लिए सबसे दुनियाभर के यूजर्स का पसंदीदा ऐप है। इस ऐप में यूजर चैटिंग और फोटो-वीडियो शेयर करने के साथ वॉइस व वीडियो कॉलिंग भी कर सकते हैं। वॉट्सऐप चलाने का मजा तब और बढ़ जाता है, जब हमें इसके कुछ खास ट्रिक्स के बारे में पता हो। इसीलिए आज हम आपको ऐसी ही एक शानदार ट्रिक के बारे में बता रहे हैं, जिससे आपका चैटिंग एक्सपीरियंस और मजेदार हो जाएगा।
वॉट्सऐप की जिस ट्रिक की हम बात कर रहे हैं, उसका नाम starred message है। हमारी चैट लिस्ट में कुछ ऐसे कॉन्टैक्ट या ग्रुप होते हैं, जिनसे हम सबसे ज्यादा चैट करते हैं। इन चैट्स के बीच कुछ जरूरी मेसेज भी शेयर किए जाते हैं। ये जरूरी मेसेज अक्सर लंबी चैटिंग के दौरान खो जाते हैं और कुछ दिन बाद इन्हें फिर से देखने के लिए काफी स्क्रॉल करना पड़ता है। वॉट्सऐप का स्टार्ड मेसेज फीचर इसी समस्या का हल है।
वॉट्सऐप में ऐसे करें मेसेज को स्टार
1- सबसे पहले उस चैट को ओपन करिए जिसमें किसी जरूरी मेसेज को आप सेव (स्टार मार्क) करना चाहते हैं।
2- अब जिस मेसेज को स्टार मार्क करना है उसे लॉन्ग प्रेस करें। ऐसा करके आप चाहें तो एक से ज्यादा मेसेज को भी सिलेक्ट कर सकते हैं।
3- मेसेज सेलेक्ट होने के बाद आपको चैट विंडो में ऊपर की तरफ स्टार का आइकन दिखेगा। इस स्टार आइकन को टैप करते अपने मेसेजेस के बुकमार्क कर लें।
स्टार्ड मेसेज को कैसे देखें
1- सबसे पहले वॉट्सऐप ओपन करें।
2-अब वॉट्सऐप की होमस्क्रीन पर सबसे ऊपर दाईं तरफ दिए गए तीन डॉट्स पर टैप करें।
3- यहां खुले ड्रॉप डाउन मेन्यू में आपको ‘Starred Messages’ का ऑप्शन मिल जाएगा।
4- इस पर टैप करने के बाद आपको वॉट्सऐप में स्टार मार्क किए गए सारे मेसेज दिख जाएंगे।
5- आप चाहें तो किसी इंडिविजुअल चैट के स्टार मेसेज को भी देख सकते हैं।
6- ऐसा करने के लिए कॉन्टैक्ट को ओपन करें। इसके बाद कॉन्टैक्ट की प्रोफाइल फोटो पर टैप करें।
7- प्रोफाइल फोटो पर टैप करने के बाद आपको प्रोफाइल के नीचे स्टार्ड मेसेज का ऑप्शन दिख जाएगा।
मेसेज को अनस्टार कैसे करें
स्टार किए गए मेसेज को अनस्टार करना भी बेहद आसान है। इसके लिए आप स्टार किए गए मेसेजेस में से उन मेसेज को सेलेक्ट करें, जिन्हें आप अनस्टार करना चाहते हैं। मेसेज को सेलेक्ट करने के बाद ही आपको अनस्टार मेसेज का ऑप्शन दिख जाएगा।