केड़ार | सारंगढ़ जैसे सुदूर ग्रामीण अंचल में स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी और अपने परिवार सहित क्षेत्र के लोगो को हो रही परेशानी को देखते हुए अपने पिता श्री पुरूषोत्तम साहू समाज सेवी तथा सदस्य गौ सेवा आयोग के प्रेरणा से डा निधू साहू तथा डा दीनदयाल साहू ने रायपुर जैसे महानगर को छोड़कर 15 अगस्त सन 2017 को श्री राधाकृष्ण मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के नाम से बिलासपुर रोड सारंगढ़ में 50 बिस्तर का सर्व सुविधा युक्त हॉस्पिटल की स्थापना की गई जिसे अब सुसज्जित 100 बिस्तर हॉस्पिटल में अपग्रेड किया जा रहा है।
श्री राधाकृष्ण मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के खुल जाने से सारंगढ़ सहित अंचल के लोगो को आईसीयू, एनआईसीयू,आधुनिक वेंटीलेटर, दूरबीन पद्धति से आपरेशन,आधुनिक सीटी स्कैन, 4d कलर सोनोग्राफी, इकोकार्डियोग्राफी, डिजिटल एक्स रे,आधुनिक पैथोलॉजी लैब, 4 मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर, कार्डियक एंबुलेंस के सुविधा, घर के पास में उपलब्ध हो गई है, जहा 24×7 विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम के देखरेख में मरीजों को तुरंत और आकाश्मिक स्वास्थय लाभ मिलने से ज्यादा से ज्यादा लोगों की जान बचाने में सफलता मिल रही है। डा साहू दंपति ने मरीजों के सेवा और देखभाल को ही अपना जीवन का उद्देश्य बना रखा है।
वैश्विक महामारी कोविड 19 कोरोना वायरस के संक्रमण से जहा पूरा विश्व लड़ रहा था वही सुदूर ग्रामीण अंचल में इससे निपटने के लिए कोई भी सुविधा उपलब्ध नहीं था तथा बड़े शहरों में कही भी जगह खाली नही था ऐसे में श्री राधाकृष्ण मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल सारंगढ़ ने कलेक्टर रायगढ़ तथा सीएमएचओ रायगढ़ की प्रेरणा से तथा अपने जाबांज चिकित्सक और स्टाफ के सहयोग से 40 बिस्तर का ऑक्सीजन मॉनिटर और 10 वेंटीलेटर युक्त कोविद केयर सेंटर की शुरुवात की गई। यह कार्यरत चिकित्सकों और स्टाफ ने जन की बाजी लगाकर सेवा कार्य में लग गए जिससे सैकड़ों मरीजों की जान बचाई जा सकी और श्री राधाकृष्ण मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल सारंगढ़ एक बार फिर जीवन रक्षक साबित हुई।इसके अलावा क्षेत्र में ट्रॉमा और “जच्चा बच्चा जीवन रक्षा ” के क्षेत्र में पूरी टीम के द्वारा उल्लेखनीय योगदान दिया जा रहा हैं।इन्ही सब उत्कृष्ठ कार्यों को देखते हुए IBC 24 के मंच पर छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री श्री टी एस सिंहदेव बाबाजी ने धनवंतरी सम्मान से सम्मानित किया।