उत्तराखंड में 75 प्रतिशत लोगों को कोविड वैक्सीन की पहली जबकि 24 प्रतिशत लोगों को दोनों डोज लग चुकी है। जुलाई के महीने में टीकाकरण में तेजी आई है जिससे तय समय पर सभी के टीकाकरण की उम्मीद जागी है। राज्य सरकार ने 18 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को 31 दिसम्बर 2021 तक कोरोना टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है। मई के महीने में टीकाकरण की गति कुछ कम हो गई जिससे टीकाकरण लक्ष्य समय पर हासिल होने को लेकर संदेह पैदा हो गया था।
लेकिन जुलाई के महीने में राज्य में टीकाकरण में तेजी आई है। एसडीसी फाउंडेशन की रिपोर्ट के अनुसार जुलाई महीने में राज्य में अभी तक सर्वाधिक 15 लाख से अधिक डोज दी गई है। इससे पहले अप्रैल में राज्य में 13.39 लाख डोज दी गई, मई में यह संख्या 8.33 लाख थी जबकि जून में 14.83 लाख वैक्सीन की डोज दी गई। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार राज्य में अब तक कुल 59,05,278 वैक्सीन डोज दी जा चुकी हैं। इनमें 44,69,660 यानी 5.7 प्रतिशत को पहली जबकि 1435618 यानी 24.3 प्रतिशत को दूसरी डोज भी दी जा चुकी है।
कुल वैक्सीन का 30,28,942 यानी 51.3 प्रतिशत हिस्सा पुरुषों का और 28,74,391 यानी 48.7 प्रतिशत हिस्सा महिलाओं का है। राज्य में 92 प्रतिशत लोगों को कोविशील्ड वैक्सीन दी गई है। जबकि महज 7.6 प्रतिशत को ही कोवैक्सीन दी गई। एसडीसी फाउंडेशन के संस्थापक अनूप नौटियाल का कहना है कि जुलाई में टीकाकरण की स्पीड बढ़ने से इस साल के अंत तक सभी के टीकाकरण की उम्मीद बढ़ी है।