बल्लभगढ़ के छायंसा क्षेत्र में स्थित शाहपुरा खादर गांव में मंगलवार को एक महिला का शव उसके ही ससुराल में मिला। महिला के गले पर व शरीर पर भी कई निशान मिले। पुलिस ने महिला के चाचा की शिकायत पर मृतका के पति उसकी प्रेमिका व अन्य दो-तीन अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है।
हथीन पलवल निवासी श्याम सुंदर ने बताया कि उनके बड़े भाई की बेटी रेनू (28) की शादी साल 2012 में शाहपुरा खादर गांव निवासी जितेंद्र उर्फ पप्पी से हुई थी। पप्पी निजी कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड का काम करता है। श्याम सुंदर ने बताया कि उनकी बेटी ने कई बार उनसे बताया कि उसके पति का दूसरी महिला से साथ चक्कर चल रहा है। जिसकी वजह से वो अक्सर उसे मारता पीटता भी है। ऐसे में कई बार उसके पति को समझाया भी गया है। उनकी भतीजी की तीन बेटियां भी हैं।
श्याम सुंदर ने बताया कि मंगलवार सुबह उनकी भतीजी के ससुराल से उनके पास फोन आया कि उनकी बेटी की मौत हो गई है। घटनास्थल पर पहुंचने पर श्याम सुंदर ने पाया कि उनकी भतीजी के गले पर कसने का निशान पड़ा हुआ है। इस मामले की सूचना उन्होंने पुलिस को दी। छायंसा थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
श्याम सुंदर ने बताया कि उनके बड़े भाई कि मानसिक स्थित सही न होने की वजह से दो साल पहले वो कहीं चले गए थे, जिनको काफी तलाशने के बाद भी वो नहीं मिले। तब से वो खुद पूरे परिवार की जिम्मेदारी लिए हुए था।
श्याम सुंदर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसके दामाद जितेंद्र ने उनकी भतीजी को अपनी प्रेमिका व उसके दो-तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर मौत के घाट उतार दिया है। पुलिस ने इस मामले में हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आरोपी पति को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।