बैलूर (ओडिशा) और ऑटोनगर (विशाखापटनम) से लाई जा रही थी अवैध कबाड़
कबाड़, ट्रक मालिक और कबाड़ खरीदने वाले लोगों का नाम नही आ रहा सामने
रायगढ़. सिटी कोतवाली पुलिस ने आज फिर से दो ट्रकों को जब्त करके उनमें अवैध कबाड़ परिवहन करते हुए पकड़ा है और बीते 15 दिनों के भीतर सिटी कोतवाली प्रभारी मनीश नागर के नेतृत्व में चौथी बड़ी कामयाबी है। लेकिन बीते 15 दिनों के भीतर एक के बाद एक चार बड़ी कार्रवाईयों में लाखों रूपए का अवैध कबाड़ सिटी कोतवाली पुलिस ने पकड़ा है। पकडे गए लोगों में केवल ड्राईवर ही पुलिस के हत्थे चढ़ रहे हैं और परिवहन में उपयोग किये जाने वाले ट्रक के साथ-साथ कबाड़ पुलिस जब्त कर रही है, लेकिन अभी तक ऐसी कार्रवाईयों में कबाड़ का अवैध कारोबार करने वाले कोई कबाड़ी या ट्रक मालिक के अलावा कबाड़ कहां खपाया जाना था इसकी कोई जानकारी पुलिस नही दे पा रही है।
पुलिस अधीक्षक रायगढ़ अभिषेक मीना के मार्गदर्शन पर कोतवाली टीआई मनीष नागर व उनके स्टाफ द्वारा अवैध कबाड़ परिवहन पर कार्रवाई करने मुखबिरों के जरिये सूचनातंत्र मजूबत करने का फायदा मिल रहा है। इसी क्रम में बीते 10 अगस्त की रात्रि ऑटोनगर, विशाखापट्टनम तथा बैलूर ओडिशा से दो ट्रकों में करीब 25-25 टन का कबाड़ लोड होकर रायगढ़ के स्थानीय फैक्ट्री में अवैध रूप से खपाए जाने के लिए लाया जा रहा था जिसे ढिमरापुर के आगे नाकेबंदी कर पकड़ा गया। वाहन में करीब 20 लाख रूपये के कबाड़ लोड़ थे, जिसकी जप्ती कर दोनों वाहनों के चालक पर कार्रवाई कर रिमांड पर भेजा गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी कोतवाली मनीष नागर को 10 अगस्त की रात्रि करीब 08 बजे मुखबिर से सूचना मिली कि कोतरारोड़ रेलवे क्रॉसिंग से पार होकर ईला माल के रास्ते ढिमरापुर की ओर दो ट्रकों में अवैध कबाड़ पूंजीपथरा की ओर जाने के लिये निकली है जिस पर थाना प्रभारी थाने से ढिमरापुर के आगे नाकेबंदी के लिये भेजे रात्रि करीब 08ः30 बजे दो ट्रकों को पकड़ा गया है। ट्रक क्रमांक एमएच 12 एफजेड 9052 में डैच् स्क्रैप, छड़ के टुकड़े, पुराने वाहनों के बॉडी पार्ट्स लोहा का टुकड़ा आदि सामान रखा हुआ था। वाहन का चालक पठान आलम खान कबाड़ बेलूर उड़ीसा से लोड लेकर जामगांव के किसी फैक्ट्री में लेकर जाना बताया। चालाक पठान आलम के पास लोड कबाड़ के संबंध में कोई कागजात नहीं था जिस पर ढिमरापुर ओम साईं धर्मकांटा में वजन कराया गया ट्रक में करीब 24.700 मेट्रिक टन कबाड़ कीमती 10,00,000 लोड़ था।
वही दूसरे ट्रक क्रमांक एपी -27 टीव्ही -2259 के डाला अंदर भी भारी मात्रा में एमएस स्क्रैप, सरिया के टुकड़े, कुछ पुराने वाहनों के कटा हुआ पाटर्स, लोहा का टुकड़ा आदि लोड था। वाहन का चालक और वेंकन्ना ट्रक में लोड कबाड़ को ऑटोनगर विशाखापटनम से लेकर जामगांव फैक्ट्री में ले जाना बताया। चालाक ट्रक में लोड कबाड़ के संबंध में कोई कागजात नहीं होना बताया है जिस पर वाहन का धर्म कांटा ढिमरापुर में वजन कराया गया, वाहन पर 24.242 मेट्रिक टन कबाड़ कीमती 10,000,00 भरा हुआ पाया गया। इस प्रकार दोनों वाहनों में अवैध कबाड़ के चोरी होने के संदेह पर आरोपी पठान आलम पिता अहमद खान उम्र 36 वर्ष निवासी आराडी तहसील व थाना सिल्लोड औरंगाबाद, मुंबई (महाराष्ट्र) तथा दूसरे वाहन चालक , आर. वेंकन्ना पिता श्रीरामलू 48 वर्ष निवासी दासरीविधी थाना साल्लूर जिला विजीनगर (आंध्र प्रदेश) के विरुद्ध इस्तगासा धारा 41(1़4)379 की कार्यवाही कर रिमांड पर भेजा गया है। दोनों वाहनों को उर्दना पुलिस लाइन में सुरक्षित रखवाया गया है।
बहरहाल पुलिस की कार्रवाई से पकड़े जाने वाले अवैध कबाड़ परिवहन से लगता है कि जिले के कुछ फैक्ट्री में तेजी से अवैध कबाड़ खप रहा है। इन कार्रवाई में केवल ट्रक के साथ-साथ चालक ही पुलिस की पकड़ में आ रहे हैं लेकिन इस तस्करी के पीछे कौन बड़े कबाड़ी हैं उन पर कब गाज गिरेगी यह आने वाला समय बताएगा।