थाने में इंस्पेक्टर की टेबल पर खाना खाते दिखे सीएम बघेल के पिता, लोग बोले ऐसी आवभगत

by Kakajee News

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पिता नंदकुमार बघेल को ब्राह्मणों पर विवादास्पद टिप्पणी करने के बाद गिरफ्तार कर लिया गया। एक मुख्यमंत्री का पिता होने के बावजूद उन्हें अरेस्ट किया गया, इस पर लोग तारीफ कर रहे थे, लेकिन इन सबके बीच सामने आई एक तस्वीर ने चर्चा का रुख मोड़ दिया। असल में इस तस्वीर में नंद कुमार बघेल पुलिस थाने में इंस्पेक्टर की टेबल पर बैठकर खाना खाते देखे जा रहे हैं। तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल हो चुकी है और लोग इस पर तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं।

आगरा से किया गया है अरेस्ट
गौरतलब है कि नंदकुमार बघेल ने कुछ दिन पहले ब्राह्मणों के खिलाफ विवादास्पद टिप्पणी की थी। उन्होंने यह टिप्पणी लखनऊ में की थी। इसके बाद उनके बेटे यानी छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा था कि कोई भी कानून से ऊपर नहीं है। वह भले ही मुख्यमंत्री के पिता हैं, लेकिन उन पर भी जरूरी कार्रवाई होगी। सीएम भूपेश बघेल ने पुलिस से अपने पिता के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के निर्देश दिए थे। वहीं रायपुर के डीडी नगर में एफआईआर के बाद पुलिस ने नंदकुमार बघेल को आगरा से अरेस्ट किया। कोर्ट में पेश करने के बाद उन्हें 15 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

सोशल मीडिया पर अलग-अलग कमेंट्स
उधर सोशल मीडिया पर नंदकुमार बघेल की थाने में खाना खाते हुए फोटो वायरल होने के बाद इस पर तरह-तरह के कमेंट्स आ रहे हैं। कुछ सोशल मीडिया इसे गलत बता रहे हैं तो कुछ इसे सही ठहराने पर तुले हुए हैं। एक यूजर ने कमेंट किया कि काश, पुलिस आम बुजुर्गों के साथ भी इतनी ही नरमदिली से पेश आती। वहीं कुछ लोगों ने इसे सहानुभूति हासिल करने की राजनीति बताया है। एक यूजर ने लिखा है कि इस मामले पर कमेंट करने वालों को यूपी के हालात भी देखने चाहिए।

Related Posts