ट्रक में सवार होकर आए 20 डकैत, गार्ड सहित कर्मचारियों को बनाया बंधक, डाली 53 लाख की डकैती

by Kakajee News

एमजीएम थाना अंतर्गत शंकर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड टिमकेन के भिलाई पहाड़ी स्थित गोदाम में गत गुरुवार की रात 53 लाख रुपये की डकैती हो गयी। डकैत 20 की संख्या में थे, जो ट्रक पर सवार होकर आए थे। इन लोगों ने उस वक्त कंपनी के अंदर मौजूद तीन कर्मचारियों को गार्ड सहित बंधक बना लिया और गोदाम के माल को लूटकर चंपत हो गए।

भागने के दौरान डकैत वहां मौजूद कर्मचारी और चालक की बाइक भी लेकर फरार हो गए। डकैती टिमकेन के गोदाम ब्रांच नंबर 253, 255, 258 में हुई, जहां माल रखा हुआ। घटना दो सितंबर की रात करीब 12.30 बजे से लेकर 2.30 बजे के बीच की है, लेकिन इसकी सूचना बुधवार को पुलिस को दी गयी।

सूचना मिलने पर पुलिस ने घटना स्थल का मुआयना किया और वहां मौजूद कर्मचारियों से पूछताछ की। इस गोदाम का संचालन शंकर इंडिया प्राईवेट लिमिटेड द्वारा किया जाता है। जिस ट्रक पर सवार होकर डकैत आए थे, उसमें पश्चिम बंगाल का नंबर था, लेकिन गोदाम में आए अपराधी आपस में हिंदी में बात कर रहे थे।

इससे पहले 19 नवंबर 2020 को ठीक इसी तरह की घटना सरायकेला-खरसावां के चांडिल थाना क्षेत्र अंतर्गत रामगढ़ में हुई थी। यहां निजी एसकेएफ इंडिया लिमिटेड के गोदाम में डकैती की गयी थी। इस घटना को कुख्यात बदमाश सोनू मिश्रा उर्फ डेंगू गिरोह ने अंजाम दिया था। इस घटना में सोनू, छोटू कुमार, सूरज महतो, ढालचंद महतो को भी गिरफ्तार किया है। डकैती कांड में कुल 12 बदमाश शामिल थे, जिनमें से आठ अब भी पुलिस के गिरफ्त से बाहर हैं। आशंका है इसी गिरोह ने इस घटना को अंजाम दिया होगा।

Related Posts