भाजपा अध्यक्ष उमेश अग्रवाल की सड़क को लेकर फेसबुक में पोस्ट बनी चर्चा का विषय

by Kakajee News

रायगढ़. सोशल मीडिया में भाजपा अध्यक्ष उमेश की पोस्ट को लेकर कांग्रेसी जवाब नही दे पा रहे हैं। रायगढ़ जिले में बदहाल सड़कों के मामलों को लेकर कांग्रेस ने इसका ठिकरा भाजपा पर फोडा था लेकिन जिला भाजपा अध्यक्ष उमेश अग्रवाल ने सोशल मीडिया के माध्यम से एक कडवा सच पोस्ट किया है।

इस पोस्ट में उमेश अग्रवाल ने लिखा है कि आज से पौने तीन साल पहले राज्य में भाजपा की सरकार थी और हमारे शहर के चारों तरफ सड़क हुआ करती थी जिसमें कहीं कहीं पर गड्ढे भी थे पर आज राज्य में कांग्रेस की सरकार है और अब हमारे शहर के चारों तरफ गड्ढे ही गड्ढे है परंतु सड़क कहीं कहीं पर आज भी बची हुई है।


बस यही अंतर बीजेपी और कांग्रेस की सरकार में है। जो लोग जानना चाहते है भाजपा और कांग्रेस की सरकार में क्या अंतर होता है ये पोस्ट उन सभी लोगों को समर्पित है। और अंत में आखरी बात ना ये कापी है और ना ये पेस्ट है बस जनहित में जारी है। फेसबुक पर जिले की जनता के साथ साथ कई कांग्रेसी अपने अपने तरीके से कमेंट कर रहे हैं लेकिन पहली बार जिला भाजपा अध्यक्ष ने कांग्रेस और भाजपा की सरकार में जो अंतर बताया है। उससे यह बात साफ हो जाती है कि वाकई जिले में भूपेश बघेल सरकार के कार्यकाल में सड़कों की हालत बद से बदतर हो गई है और जनता इस मुद्दे पर सरकार को कोस भी रही है।

Related Posts