छुट्टी के लिए अनुमति के बाद भगत हुए हैं रवाना, मीडिया में छपि खबरों के बाद रखा अपना पक्ष मीडिया में छपि खबरों के बाद रखा अपना पक्ष

by Kakajee News

रायगढ़. कृषि विभाग के उप संचालक ललित मोहन भगत 13 से 17 सितंबर तक संचालक कृषि विभाग की अनुमति से मिली छुट्टी के बाद जिला मुख्यालय से बाहर हैं। ललित मोहन भगत ने इस संबंध में बताया कि विभागीय आदेश के बाद भी उन्होंने पांच दिन का अर्जित अवकाश लिया है। न कि बिना बताए, वे छुट्टी पर चल गए हैं। उनका कहना है कि हाल ही में उनका स्थानांतरण बिलासपुर जिस पद पर किया गया है वह पद है ही नही जिसके चलते राज्य शासन से दिशा निर्देश मांगे गए हैं और ऐसे में वे शासन के निर्देशों का पालन करते हुए ही अपना काम कर रहे हैं। उन्होंने मीडिया में छपि उन खबरों को गलत बताया है कि वे बिना अर्जित अवकाश के पांच दिन की छुट्टी पर गए हैं जबकि कृषि विभाग के संचनालय रायपुर से अनुमति लेकर अपने निजी काम से पांच दिन की छुट्टी पर हैं। ललित मोहन भगत ने बताया कि स्थानांतरण संबंधी आदेश की कोई अवहेलना या जिला प्रशासन या राज्य शासन को अंधेरे में नही रखा गया है।

Related Posts