रायगढ़ | जिले में नव स्थापित शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ ने प्रदेश स्तर पर अपना परचम लहराया है ।राज्य स्तर पर स्वयंसेवक, कार्यक्रम अधिकारी एवं संस्थागत पुरस्कारों के लिए घोषित किए गए सूची में इस विश्वविद्यालय से 5 नाम शामिल है । जिसमें सर्वश्रेष्ठ संस्था के रूप में शा.उ.मा.विद्यालय तारापुर की एनएसएस इकाई को चुना गया है, वहीं श्रेष्ठ कार्यक्रम अधिकारी के रूप में जांजगीर-चांपा जिला के नवागढ़ महाविद्यालय से कार्यक्रम अधिकारी सुश्री स्नेहा थवाईत का नाम चुना गया है । जबकि स्वयंसेवक स्तर में किरोड़ीमल शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय रायगढ़ से नीरज सहीस, के.एम.टी. गर्ल्स कॉलेज से कु.खुशबू साहू एवं बड़े भंडार विद्यालय से चांद चौहान का नाम शामिल है । आगामी 24 सितंबर 2021 राष्ट्रीय सेवा योजना के स्थापना दिवस पर चयनित संस्था, कार्यक्रम अधिकारी तथा स्वयंसेवकों को राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके के कर कमलों से उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल की अध्यक्षता में प्रमुख सचिव (उच्च शिक्षा विभाग ) राष्ट्रीय सेवा योजना के राज्य एनएसएस अधिकारी डॉ.समरेंद्र सिंह एवं विभिन्न विश्वविद्यालय के एनएसएस उच्चाधिकारियों व विशिष्ट जनों की उपस्थिति में सम्मान समारोह राजधानी रायपुर के प्रतिष्ठित दीनदयाल ऑडिटोरियम में संपन्न होगा । पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश से संस्थागत आधार पर तारापुर विद्यालय को श्रेष्ठ संस्था के रूप में चयनित होने पर जिला शिक्षा अधिकारी आर.पी.आदित्य, सहायक संचालक दीप्ती अग्रवाल, डीपीसी रमेश देवांगन, सहा.संचालक के.के.स्वर्णकार वि.ख. शिक्षा अधिकारी धृतलहरे प्राचार्य विद्याचरण प्रसाद कालो एवं शिक्षक शिक्षिकाओं ने हर्ष व्यक्त करते हुए कार्यक्रम अधिकारी भोजराम पटेल एवं स्वयंसेवकों को विशेष रुप से बधाई दी है ।
शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय में हर्ष, दी गई बधाई..
शहीद नंदकुमार पटेल विश्वविद्यालय को राज्य स्तर पर एनएसएस में 5 पुरस्कार प्राप्त होने पर नए विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डॉ. ललित प्रकाश पटैरिया, कुलसचिव के.के.चंद्राकर, उप कुलसचिव प्रकाश त्रिपाठी, सहा.कुलसचिव, एनएसएस के राज्य सलाहकार समिति अध्यक्ष प्रोफेसर विमल कुमार पटेल, अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय के कार्यक्रम समन्वयक डॉ.मनोज कुमार सिन्हा, शहीद नंदकुमार पटेल विवि कार्यक्रम समन्वयक एवं प्राचार्य पीढ़ी कॉमर्स कॉलेज डॉ. सुशील कुमार एक्का , जांजगीर जिला संगठक प्रो. भूपेन्द्र कुमार पटेल एवं सम्बंधित स्कूल कालेज के प्राचार्य, विभिन्न संस्थाओं के कार्यक्रम अधिकारियों तथा शिक्षक शिक्षिकाओं द्वारा प्रसन्नता व्यक्त करते हुए चयनित संस्था, कार्यक्रम अधिकारी एवं स्वयं सेवकों को बधाई के साथ शुभकामना प्रदान की गई है।
क्या कहते हैं ? चयनित अधिकारी एवं स्वयंसेवक…
राज्य स्तर पर श्रेष्ठ संस्था के रूप में चयनित तारापुर विद्यालय के कार्यक्रम अधिकारी एवं वर्तमान में रायगढ़ जिला के जिला संगठक का दायित्व निर्वहन कर रहे भोजराम पटेल ने बताया कि हमारे विद्यालय के एनएसएस इकाई से पिछले वर्ष श्रेष्ठ कार्यक्रम अधिकारी के रूप में चयन और इस वर्ष संस्था को सर्वश्रेष्ठ यूनिट के रूप में चयन हमारे लिए गौरव का विषय है । स्वच्छता अभियान हो, यातायात जागरूकता अभियान हो, वैक्सीनेशन के लिए जागरूकता, अभियान ,छात्र-छात्राओं में व्यक्तित्व विकास के लिए कार्यक्रम आयोजित करने निर्धारित समय पर प्रतिवेदन एवं जानकारी भेजने सहित विभिन्न कार्यक्रम हमने संपादित किए और हर स्तर पर छात्र-छात्राओं को लेकर कार्य किया । संस्था में स्थाई परिसंपत्तियों के निर्माण से लेकर जनभागीदारी के कार्यक्रमों को आधार बनाकर उक्त पुरस्कार हमें प्राप्त हुआ है जिसमें हमारे प्रत्येक शिक्षक-शिक्षिका का विशेष योगदान रहा है ।
इसी प्रकार की प्रतिक्रिया जांजगीर-चांपा जिला के नवागढ़ कॉलेज से कार्यक्रम अधिकारी स्नेहा थावाइत ने अपनी बातें रखते हुए कहा कि मेरे प्राचार्य भूपेंद्र कुमार पटेल जो स्वयं एनएसएस के एक सक्रिय कार्यक्रम अधिकारी से लेकर जिला संगठक रह चुके हैं उनके निर्देश में राज्य एनएसएस पुरस्कार के लिए कार्यक्रम अधिकारी स्तर पर चयन होना मुझे और अधिक उत्साह के साथ कार्य करने की प्रेरणा दी रही है ।
विद्यार्थी स्तर पर चयनित कुमारी खुशबू साहू ने बताया कि वह अपने उ अत्यंत हर्ष का विषय हैच्चाधिकारियों के मार्गदर्शन में विभिन्न कार्यक्रम व गतिविधियों को संचालित करने हेतु सदैव अग्रणी रही हैं जिसके आधार पर श्रेष्ठ स्वयंसेवक के रूप में चयन होना मेरे लिएअत्यंत हर्ष का विषय है ।
डिग्री कॉलेज रायगढ़ की स्वयंसेवक नीरज सहीस ने बताया कि वह एनएसएस के विभिन्न शिविरों में शामिल होने और विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों में शासन प्रशासन के साथ मिलकर अपनी सक्रिय भूमिका निभाते रहे हैं एनएसएस जैसे उनके रग रग में बस चुका है और एनएसएस के माध्यम से चाहे वह कोरोना जागरूकता हो, स्वच्छता अभियान हो, पर्यावरण संरक्षण, किसी भी कार्यक्रम में सक्रिय भूमिका निभाने हेतु हमेशा तत्पर रहता हूं मेरे इन्हीं कार्यों का मूल्यांकन राज्य स्तरीय पुरस्कार हेतु हुआ है।
बड़े भंडार की एनएसएस स्वयं सेविका कुमारी चांद चौहान अपने कार्यक्रम अधिकारी पुष्पांजलि दा से एवं प्राचार्य श्री सिदार के मार्गदर्शन में एनएसएस के विभिन्न कार्यक्रमों व गतिविधियों कोसंचालित करते हुए अपनी सक्रियता तथा उच्चाधिकारियों के निर्देश का पालन करने समाज सेवा रचनात्मक कार्यों में अग्रणी रहने के कारण उनका चयन राज्य पुरस्कार के लिए वह है जो और अधिक उत्साह से काम करने की प्रेरणा देती है ।