सिलाई केंद्र में विश्वकर्मा जयंती और प्रधानमंत्री का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया , प्रधानमंत्री कौशल योजना से रोजगार के अवसर खुले:- सुभाष पाण्डेय

by Kakajee News

रायगढ़। बैकुण्ठपुर सामुदायिक भवन सिलाई केंद्र में 17 सितंबर को विश्वकर्मा जयंती एवम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का 71 वां जन्मदिन धूमधाम से एवम भव्य रूप में मनाया गया। भगवान विश्वकर्मा के मूर्ति का पूजन कर प्रशिक्षार्थियों द्वारा आरती व भजन गाकर पूजा अर्चना की गई ,तथा प्रसाद स्वरूप मिष्ठान्न वितरण किया गया उक्त अवसर पर विगत वर्षों से संचालित बैकुण्ठपुर सामुदायिक भवन में निशुल्क सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम भगवान विश्वकर्मा जी के आशीर्वाद से संचालित है वर्षो से पूजन कार्यक्रम किया जा रहा है ।


पूर्व सभापति व वार्ड के वरिष्ठ पार्षद सुभाष पाण्डेय ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी 71 वे जन्मदिन के अवसर पर प्रधानमंत्री जी द्वारा विगत 7 वर्षों में गरीबो के कल्याण के लिए एवम अनुसूचित जाति,जनजाति व पिछड़ा वर्ग,अल्पसंख्यक समुदाय महिलाओं एवं युवकों के लिए बनाए गए अनेक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रशिक्षार्थियों को दी।

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम के महत्व पर भी प्रकाश डाला,उक्त अवसर पर वार्ड के पूर्व पार्षद ज्ञानू मोदी,लल्ला देवांगन,सिलाई प्रशिक्षण केंद्र की संचालिका मीनाक्षी सोनी,श्रीमती लीशा पटेल,श्रीमती अनिता सिन्हा, एवम सभी प्रशिक्षणर्थी महिलाएं उपस्थित रही।

Related Posts