संस्कार स्कूल ने मनाई गांधी जयंती, गांधीजी की वेशभूषा में दिखे बच्चे,गांधी जयंती पर पोस्टर पेंटिंग्स के माध्यम से दिया स्वच्छता का संदेश

by Kakajee News

रायगढ़। शहर की प्रसिद्ध शैक्षणिक संस्था संस्कार पब्लिक स्कूल ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व देश के पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री की जयंती धूमधाम से मनाई। स्कूल परिवार ने दोनों महापुरुषों को नमन कर देश के प्रति उनके योगदान को याद किया और उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। इस अवसर पर बच्चों के लिए पोस्टर मेकिंग, पेंटिंग्स, फैंसी ड्रेस सहित अन्य आयोजन हुए, जिसमें बच्चों ने उत्साह से हिस्सा लिया।


संस्कार स्कूल के मार्गदर्शक रामचंद्र शर्मा ने बताया कि हमारी संस्था में हर तीज-त्यौहार, राष्ट्रीय पर्व व महापुरुषों की जयंती धूमधाम से मनाई जाती है। इसी कड़ी में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर विभिन्न आयोजन वर्चुअल व ऑनलाइन स्वरूप में किए गए।

स्कूल परिवार ने गांधीजी व शास्त्रीजी के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर दोनों महापुरुषों को नमन किया। बच्चों के लिए पोस्टर मेकिंग, पेंटिंग्स स्पर्धा आयोजित की गई, जिसमें बच्चों ने उत्साह से हिस्सा लेते हुए पेंटिंग्स व पोस्टर्स बनाए और उसे स्कूल के व्हाट्सएप, फेसबुक ग्रुप सहित अन्य सोशल साइट्स पर पोस्ट किए। इसके माध्यम से बच्चों ने लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया।

फैंसी ड्रेस में बच्चों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व कस्तूरबा गांधी के रूप में सामने आए और उसके फोटो स्कूल ग्रुप व सोशल साइट्स पर पोस्ट किए। गांधीजी की वेशभूषा में बच्चों ने खूब लुभाया। अभिभावकों ने भी स्कूल की इस पहल को सराहा और इसी तरह के आयोजन समय-समय पर आयोजित करते रहने की बात कही।

Related Posts