बिलासपुर। Vaccination in Bilaspur: टीकाकरण को बढ़ाने के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी नई-नई युक्ति अपना रहे हैं। अब ऐसे लोगों को फोन से संपर्क किया जा रहा है, जिनकी दूसरी डोज का समय आ गया है और वे टीका लगवाने केंद्र नहीं पहुंच रहे हैं। उन्हें फोन कर बताया जा रहा है कि केंद्र खाली है कृपया आकर टीका लगवा लें।
दूसरे चरण का टीकाकरण कराने पर जोर दिया जा रहा है। जिले में कुल 67 प्रतिशत जनसंख्या को टीका लगा है। जिसमें से 43 प्रतिशत ही कोरोना वैक्सीन की दो डोज लेकर सुरक्षा दायरे में आए हैं। वही तकरीबन 15 प्रतिशत का दूसरा डोज का समय आ चुका है, लेकिन वे टीका लगवाने केंद्र नहीं पहुंच रहे हैं। ऐसे में तीसरी लहर तक 70 प्रतिशत जनसंख्या को दो डोज लगाने का लक्ष्य प्रभावित हो रहा है।
इस समस्या को देखते हुए सीएमएचओ डा. प्रमोद महाजन ने सभी केंद्र प्रभारियों को निर्देशित किया है, जिस केंद्र में भीड़ कम चल रही है, वहां के स्टाफ दूसरा डोज वालों को फोन लगाकर उन्हें बताए की केंद्र में भीड़ नहीं है। तत्काल आकर टीका लगवाकर सुरक्षा दायरे में आ जाएं। वहीं अब टेलीफोनिक संपर्क कर टीकाकरण को बढ़ाया जा रहा है।
बड़े-बड़े केंद्रों में भी हुई भीड़
बीते एक महीने से टीकाकरण की रफ्तार बड़ी रही है। ऐसे में बड़ी संख्या में टीका लगा है। ऐसे में अब केंद्रों में भीड़ कम होने लगी है। आलम यह है कि शहरी क्षेत्र के बड़े केंद्रों में भी भीड़ छटने लगी है। सिम्स, जिला अस्पताल, आयुर्वेदिक कालेज, देवकीनंदन स्कूल, संजय तरण पुष्कर जैसे बड़े केंद्रों में अब बिना किसी परेशानी के टीका लगाया जा रहा है। ऐसे में लोगों को फोनकर बुलाया जा रहा है और टीकाकरण को बढ़ाया जा रहा है।
टीकाकरण अभियान सामान्य रूप से संचालित हो रहा है। दूसरे चरण का टीकाकरण पूरा कराना है। ऐसे में लोगों को फोनकर जानकारी दी जा रही है कि केंद्र खाली है, इसलिए आकर टीका लगवाकर पूरी तरह से सुरक्षित हो जाएं।
डा. प्रमोद महाजन, सीएमएचओ