संसदीय सचिव यूडी मिंज गोवा के लिए हुए रवाना,राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में शामिल होने देंगे निमंत्रण

by Kakajee News

जशपुर:-छत्तीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन विभाग के निर्देश पर कुनकुरी के युवा विधायक एवं संसदीय सचिव यूडी मिंज शुक्रववार को गोवा के लिए रवाना हुए।वें छत्तीसगढ़ में आयोजित राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में हिस्सा लेनें के लिए नृत्य दलों को निमंत्रण देनें के लिए अधिकारी की टीम के साथ गोवा गए है।उनके साथ संयुक्त कलेक्टर रवि राही, संसदीय सचिव निज सचिव संतोष यादव एवं सरीन राज भी गए हैं।

ज्ञात रहे कि छत्तीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन विभाग के निर्देशानुसार 28 अक्टूबर से 1 नवम्बर तक रायपुर राजधानी में द्वितीय राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव का आयोजन किया गया है।इस आयोजन में सभी राज्यों एवं केंद शासित प्रदेशों के आदिवासी दलों को महोत्सव में सम्मिलित होने निमंत्रण दिया जा रहा है।छत्तीसगढ़ शासन के संसदीय सचिव एवं विधायक कुनकुरी को छत्तीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा गोवा राज्य की जिम्मेदारी दी गई है।इस निर्देश के तहत संसदीय सचिव शुक्रवार को सुबह रायपुर से रवाना हुए।

गोवा रवाना होने के पूर्व संसदीय सचिव ने कहा कि छत्तीसगढ़ में आयोजित द्वितीय आदिवासी नृत्य महोत्सव को यादगार बनाने के लिए छत्तीसगढ़ शासन द्वारा यह निर्णय लिया गया है।इस महोत्सव में विभिन्न राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों के आदिवासी दल शामिल होकर अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे।निश्चित तौर से यह आयोजन भव्य व यादगार होगा।छत्तीसगढ़ शासन द्वारा लिया गया यह निर्णय सराहनीय है इससें आदिवासी नृत्य दलों कलाकारों को प्रोत्साहन मिलेगा।छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा मुझे गोवा राज्य के आदिवासी दलों को इस महोत्सव में शामिल होने के लिए निमंत्रण देनें की जो जिम्मेदारी दी गयी है, उसे मैं अपना सौभाग्य समझता हूं।उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार कला व कलाकारों को प्रोत्साहित करने के लिए जो यह आयोजन कर रहीं है वह प्रशंसनीय है।

Related Posts