पर्यटन अध्यश अटल श्रीवास्तव ने दी यूथ हॉस्टल एसोसिएशन को सौगात

by Kakajee News

हाल ही में यूथ हॉस्टल एसोसिएशन द्वारा आयोजित एक दिवसीय ट्रेकिंग, प्रशिक्षण, वृक्षारोपण, नौका विहार और क्लीनड्राइव कार्यक्रम का आयोजन किया। यह कार्यक्रम बिलासपुर के रतनपुर इस्थित खूंटाघाट में संपन्न हुआ । छत्तीसगढ़ के पसंदीदा कर्मा नृत्य के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई, इसके बाद घने जंगल में 4 किमी का ट्रेक किया गया। कार्यक्रम में लगभग 50 प्रतिभागी शामिल हुए। टीम ने परिसर में पौधरोपण के साथ तथा सफाई अभियान का कार्यक्रम भी किया ।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री अटल श्रीवास्तव, अध्यक्ष, पर्यटन विभाग छत्तीसगढ़ राज्य थे। YHAI CG के चेयरमैन संदीप सेठ द्वारा उनका स्वागत किया गया एवम यूथ हॉस्टल की गतिविधियों के बारे में बताया गया । अटल श्रीवास्तव ने संस्था को सरकारी आवास में विशेष रियायत तथा प्रतिभागियों की उचित सुरक्षा मोहैया कराने का आस्वासन दिया और कहा की यूथ हॉस्टल को साल में कम से कम एक बड़ा प्रोग्राम आयोजित करना चाहिए । उन्होंने छत्तीसगढ़ राज्य की सभी YHAI इकाई की गतिविधियों में मदद और बढ़ावा देने का समर्थन किया । YHAI चेयरमैन संदीप सेठ ने उन्हें YHAI के LIFE MEMBER शिप से सम्मानित किया और बताया कि यूथ हॉस्टल सदेव सभी वर्ग के लोगो के लिए साहसी, सामाजिक, पर्यावरण के अनुकूल कार्यक्रम करवाता रहा है और आगामी 24 से 26 दिसम्बर को भी एक बड़ा कार्यक्रम कोरबा में करवाने जा रहा है।

YHAI कि गतिविधियों को बढ़ावा देने और YHAI के कार्यक्रमों के लिए कई नई सुविधाएं प्रदान करने के लिए अटल श्रीवास्तव के साथ संदीप सेठ की लंबी चर्चा हुई ।

उसके पशचात प्रतिभागियों के साथ मुख्य अतिथि द्वारा वृक्षारोपण किया गया । नौका विहार और प्रमाण पत्र वितरण के साथ कार्यक्रम समाप्त हुआ ।इस कार्यक्रम में राज्य के बिलासपुर, जगदलपुर, भिलाई और कोरबा से प्रतिभागी उपस्थित थे। रायगढ़ इकाई से सदस्य संजय देबनाथ , प्रशांत मिश्रा, सुमन मंडल , सुबाश पांडा , दीपक अग्रवाल , अजय जैसवाल , शैजू अब्राहम आदि शामिल हुए ।

Related Posts