Dengue in Bilaspur: बिलासपुर में डेंगू का बढ़ा खतरा, 11 सैंपल जांच के लिए पहुंचे जिला अस्पताल

by Kakajee News

बिलासपुर। Dengue in Bilaspur: डेंगू ने एक बार फिर शहरी क्षेत्रों में दस्तक देना शुरू कर दिया है। मौजूदा हालात में शहर के आधा दर्जन से ज्यादा निजी अस्पताल में डेंगू के संदेही मरीज भर्ती हैं। अस्पताल प्रबंधन के मुताबिक ये डेंगू मरीज हैं, लेकिन आधिकारिक पुष्टि के लिए इनका सैंपल जिला अस्पताल भेजा जा रहा है, ताकि एलाइजा टेस्ट से इनकी पुष्टि हो सके।

रायपुर, दुर्ग, भिलाई, कवर्धा, कोरबा आदि शहर में डेंगू के नियंत्रण में आने के बाद अब बिलासपुर शहरी क्षेत्र में मरीज की संख्या बढ़ने की आशंका बढ़ गई है। अभी तक जिले में 19 डेंगू मरीज मिलने की पुष्टि कर दी गई है, ऐसे अब यह आशंका बनी हुई है कि इसके और भी मरीज होंगे, जिन्हें अभी तक खोजा नहीं जा सका है। ऐसे में निजी अस्पताल से लक्षण वाले मरीजों का सैंपल जांच के लिए मंगाया जा रहा है।

48 घंटे के भीतर छह से ज्यादा निजी अस्पताल ने 11 सैंपल भेजे हैं। ऐसे में साफ है कि इसमे से और भी डेंगू मरीज मिल सकते हैं। हालांकि मामलों के देखते हुए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में आ गया है। जो नगर निगम की टीम के साथ मिलकर शहर में एंटी लार्वा दवा का छिड़काव के साथ लोगों को डेंगू के प्रति जागरूक कर रहे हैं।

हर गुरुवार को आती है रिपोर्ट

निजी अस्पताल से भेजे जाने वाले सभी सैंपल को जिला अस्पताल भेजा जाता है। यहां डेंगू जांच के लिए एलाइजा मशीन का उपयोग किया जाता है। जो शतप्रतिशत डेंगू रिपोर्ट देती है। यहां से हर गुरुवार को जांच रिपोर्ट जारी की जाती है। शहर में डेंगू बढ़ा या नियंत्रण में आया इसकी जानकारी आने वाले गुरुवार को लगेगी।

Related Posts