बीजेपी का हर घर तिंरगा अभियान, 20 करोड़ से अधिक घरों पर तिरंगा फहराया जाएगा

by Kakajee News

केंद्र सरकार के ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के तहत अगले महीने तीन दिनों तक देश भर में 20 करोड़ से अधिक घरों पर तिरंगा फहराया जाएगा | राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी भी अगले महीने 9 अगस्त से लेकर 15 अगस्त तक “हर घर तिरंगा” पखवाड़ा मनाने जा रही है | पार्टी का मकसद कार्यक्रम के दौरान देशभक्ति का वातावरण बनाने, तिरंगा यात्रा निकलने, बाजार, हाट और मेले आदि में होर्डिंग्स बैनर लगाकर लोगों में देशभक्ति की भावना पैदा करना है |

9 अगस्त से 15 अगस्त तक ,तीन कालखंड में बाटे गए है | 9 से 11 अगस्त तक के कार्यक्रम में लोगों में देशभक्ति का वातावरण बनाने, तिरंगा यात्रा निकलने, बाजार, हाट और मेले आदि में होर्डिंग्स बैनर लगाकर देशभक्ति की भावना पैदा की जाएगी | इसके बाद 11 से 13 अगस्त तक देश के हर एक गांव या वार्ड में प्रभात फेरी का आयोजन किया जाएगा, जिसमें रघुपति राघव राजाराम और वंदे मातरम गीत बजाई जाएगी |

फिर 13 से 15 अगस्त तक देशभर के 20 करोड़ परिवारों द्वारा तिरंगा झंडा फहराने का कार्यक्रम होगा. इससे पहले बीजेपी लगातार 4 दिन तक देश भर में महापुरुषों की मूर्तियों और स्मारकों पर सफाई कार्यक्रम चलाएगी | पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने बताया कि आजादी का महत्व बताने हर घर तिरंगा अभियान के तहत छत्तीसगढ़ में हर घर तिरंगा को लेकर “छत्तीसगढ़ ने ठाना है घर घर तिरंगा फहराना है” नारा दिया गया है |

Related Posts