रायगढ़। जिले में बीते दो दिन से हो रही तेज बारिश के चलते नदी नाले उफान पर है भारी बारिश में जिले की केलो नदी भी खतरे के निशान से 6 फीट नीचे बह रही है लेकिन बाढ़ से शहर के कलेक्टरेट मार्ग ओर चक्रधर नगर इलाके को जोड़ने वाली मैरीन ड्राइव पूरी तरह पानी में डूब जाने से आवागमन बाधित हो गया है। यहाँ पुलिस ने बेरिकेट्स लगा कर मार्ग पर वाहनों को आने जाने पर रोक लगा दिया था लेकिन आज सुबह करीब 11 बजे SECL कंपनी की बोलेरो का चालक इस बाढ़ के पानी में घुस गया, देखते देखते यह वाहन आधे से ज्यादा बाढ़ के पानी में डूब गया जिससे चालक ने अपनी जान बचाने के लिए तैर कर बाहर निकल जाने की कोशिश में सफल हो गया ।
केलो नदी की बाढ़ के तेज बहाव में वाहन डूबने की जानकारी मिलते ही चक्रधर नगर थाने की पुलिस की टीम मौके पर पहुँची ओर वहाँ वाहन चालक को तत्काल हिरासत में लेकर थाने भेज दिया। चालक ने बताया कि उसने नदी में पानी कम है सोचते हुए वाहन घुसाया था लेकिन उसको अपनी गलती का अहसास होने पर बाढ़ में पानी में वाहन को छोड़कर ही तैर कर बाहर आने में भलाई समझी।वह बताता है कि ये वाहन तमनार में काम कर रही SECL कंपनी का है।
भारी बारिश के चलते केलो नदी में आई बाढ़ से शहर के कलेक्टरेट मार्ग व चक्रधर नगर इलाके को जोड़ने वाली मैरीन ड्राइव सड़क पूरी तरह डूब जाती है और यहाँ पुलिस ने मार्ग बंद कर आवाजाही पर रोके जाने के बावजूद बोलेरो वाहन बाढ़ के पानी में घुस जाने पर नगर पुलिस अधीक्षक ने भी आश्चर्य जताते हुए कहा कि चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।उनका कहना था कि चालक की लापरवाही से बड़ी घटना घट सकती थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
नगर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि वाहन में केवल चालक ही मौजूद था जो खुद पानी के बहाव से बाहर आ गया।
बहरहाल बाढ़ के पानी में बोलेरो वाहन फंसा हुआ है जिसको निकालने के लिए पुलिस टीम लगी हुई हैं और लापरवाह वाहन चालक को पुलिस ने गिरिफ्तार कर लिया है।