BREAKING NEWS: यहां टूटा आकासीय गाज का कहर, पांच महिला सहित 6 की मौत, 6 को कराया गया अस्पताल में भर्ती…..पढ़िये पूरी खबर

by Kakajee News

महासमुंद। बरसात लगते ही छत्तीसगढ़ के अलग-अलग जिलों में आकासीय गाज गिरने से होनंे वाली मौत की घटनाएं लगातार सामने आने लगी है। इसी क्रम में महासमुंद जिले में गाज गिरने से पांच महिला सहित एक नाबालिग की मौत हो गई वहीं आधा दर्जन लोग घायल हो गए हैं जिन्हें उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका उपचार जारी है। इस घटना के बाद जिला प्रशासन व पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई वहीं इस बड़ी घटना के बाद से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार महासमुंद जिले के सिंघोडत्रा थाना क्षेत्र के ग्राम घाटकछार में आकाशीय गाज गिरने की घटना घटित हुई। शुक्रवार की दोपहर यहां खेत में कुछ महिलाएं व बच्चे धान में रोपाई का कार्य कर रहे थे। बरसात के दिनों में इस क्षेत्र में लगातार गरज चमक के साथ बारिश भी होती रहती है। इसी बीच आज दोपहर तेज गर्जना के साथ खेत में काम कर रहे दर्जन भर से अधिक लोगों के बीच आकाशीय बिजली गिरी जिससे सभी बेसुध होकर खेत में ही गिर पड़े। पास में ही काम कर रहे लोगों ने इस घटना से पुलिस और संजीवनी 108 में फोन कर जानकारी दी गई।

आकासीय गाज गिरने की घटना में पांच महिला सहित एक नाबालिग की मौत होनें की बात कही जा रही है जबकि आधा दर्जन से अधिक लोगों के घायल होनें हो गए हैं जिन्हें उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंचकर घायल का हाल चाल जानने में जुट गई है। शुक्रवार की दोपहर घटित इस बड़ी घटना के बाद से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।


कलेक्टर ने सभी घायलों को उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। विदित रहे कि एक दिन पहले जशपुर जिले में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से पिता-पुत्र की मौत हो गई थी। यहां भी पिता पुत्र खेतों में काम कर घर लौट रहे थे।

Related Posts