शहर के मुख्य चौराहे पर अवैध निर्माण, स्वीकृत नक्शे से 100 वर्गफुट अधिक भूमि पर हो रहा अवैध दुकान निर्माण

by Kakajee News

घरघोड़ा। हमेशा विवादों में रहने वाली नगर पंचायत घरघोड़ा एक बार फिर सुर्खियों में है। क्योंकि नगर के मुख्य चौराहे जयस्तंभ चौक के ठीक पीछे एक तीन मंजिला दुकान का निर्माण कार्य धड़ल्ले से जारी है। स्वीकृत नक्शे से लगभग 100 वर्गफुट अधिक भूमि पर यह निर्माण कार्य चल रहा है। यही कारण है कि यहां रात में भी निर्माण कार्य तेजी से हो रहा है। परंतु आपसी सांठगाठ के कारण नगर पंचायत के अधिकारी इस पर आंखें मूंदे बैठे हुए हैं।

मंडी समिति और नगर पंचायत के बीच फंसा हुआ है पेंच

बता दें कि जयस्तंभ चौक के ठीक पीछे की भूमि कृषि उपज मंडी समिति घरघोड़ा के नाम पर दर्ज है। लेकिन दुकान का आवंटन, नामांतरण और नक्शा पास करने का काम नगर पंचायत कर रही है, जो कि तकनीकी रूप से अवैध है। जयस्तंभ चौक के पीछे बाजार पसरा निर्माण के मामले में अब भी पेंच फंसा हुआ है। इसका फायदा नगर के कुछ प्रभावशाली लोग उठाने में लगे हुए हैं।

क्या कहते हैं अधिकारी..

जमीन मंडी समिति के नाम पर है। हमने उक्त जमीन के सीमांकन के लिए राजस्व विभाग को आवेदन दिया है। विधिवत सीमांकन होने के पश्चात यदि मंडी समिति की जमीन पर निर्माण कार्य होना पाया जाता है, तो निश्चित रूप से वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।
श्री गुप्ता, मंडी सचिव, घरघोड़ा

इस मामले की मौखिक शिकायत आज ही मिली है। शीघ्र ही मौका जांच किया जाएगा, अगर अवैध निर्माण होना पाया गया तो नियमानुसार उचित कार्यवाही की जाएगी।
डिगेश पटेल, एसडीएम, घरघोड़ा

Related Posts